भोपाल

महाकुंभ के लिए एमपी से चलेंगी बसें, लखनऊ और प्रयागराज तक डायरेक्ट कनेक्टिविटी

भोपाल रेल मंडल ने नैनी में ठहराव के लिए महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है।वहीँ परिवहन विभाग ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए शहर के प्राइवेट बस ऑपरेटरों को नेशनल परमिट जारी किए हैं। अब लोग बस यात्रा कर महाकुंभ जा सकते है। अभी जानें बस से महाकुंभ पहुंचने की पूरी जानकारी...

less than 1 minute read
Jan 08, 2025
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों के जरिए नैनी पहुंच रहे हैं। भोपाल रेल मंडल ने नैनी में ठहराव के लिए ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। इधर, परिवहन विभाग ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए शहर के प्राइवेट बस ऑपरेटरों को नेशनल परमिट जारी किए हैं।

बता दे कि लगभग आधा दर्जन यात्री बसें आइएसबीटी(ISBT) और नादरा बस स्टैंड के रूट से होकर भोपाल से प्रयागराज एवं लखनऊ का सफर(MP to Prayagraj Bus) तय करेंगी। फ्लेक्सी फेयर के आधार पर बस की बुकिंग या फुटकर टिकट बिक्री कर इस रूट पर यात्रियों को यात्रा करवा सकेंगे।

ये गाड़ियां भी चलेंगी

● गाड़ी संख्या 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 13 जनवरी से 24 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 12:00 बजे आगमन और 12:02 बजे प्रस्थान करेगी।

● गाड़ी संख्या 22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 9 जनवरी से 27 फरवरी 2025 (8 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 01:08 बजे आगमन और 01:10 बजे प्रस्थान करेगी।

● गाड़ी संख्या 22613 रामेश्वरम-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 12 जनवरी से 23 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 21:38 बजे आगमन और 21:40 बजे प्रस्थान करेगी।

● गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या कैंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस 15 जनवरी से 26 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 05:43 बजे आगमन और 05:45 बजे प्रस्थान करेगी।

● गाड़ी संख्या 12669 पुरातची थलैवर डॉ. एम.जी. रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल)-छपरा जंक्शन एक्सप्रेस 11 जनवरी से 24 फरवरी 2025 (14 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर 01:03 बजे आगमन और 01:05 बजे प्रस्थान करेगी।

Updated on:
08 Jan 2025 09:11 am
Published on:
08 Jan 2025 09:10 am
Also Read
View All

अगली खबर