भोपाल

MP BY Election: कांग्रेस ने पूछा चुनाव करवाते ही क्यों हैं? पटवारी बोले- लोकतंत्र और संविधान का अपमान

BY Election MP: मध्य प्रदेश में चल रहे बुधनी और विजयपुर में जारी उपचुनावों के दौरान जहां बूथ कैप्चरिंग और मतदाताओं को वोट नहीं डालने देने की खबरों के बीच कांग्रेस का भाजपा पर हमला..

2 min read
Nov 13, 2024

MP BY Election: मध्य प्रदेश में चल रहे बुधनी और विजयपुर में जारी उपचुनावों के दौरान जहां बूथ कैप्चरिंग की खबरें आ रही हैं, वहीं मतदाताओं ने पुलिस के साश ही बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें वोट नहीं डालने जा रहे हैं। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से सामने आए कई मामलों के बाद कांग्रेस ने भी भाजपा पर हमला बोल दिया है।

कांग्रेस का कहना है कि जब गुंडों के बल पर ही चुनाव जीतने हैं, तो फिर चुनाव करवाए ही क्यों जाते हैं। उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर में सामने आ रहीं इन घटनाओं को लोकतंत्र और संविधान का अपमान बताया है। पटवारी ने इस संदर्भ की एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर भी की है।

जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा-लोकतंत्र और संविधान का अपमान

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने X पर लिखा है… बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के गुंडे विजयपुर के ग्राम कोटका पोलिंग बूथ के सामने बंदूक और हथियार के साथ बैठकर आदिवासी भाइयों और बहनों को वोट डालने से रोक रहे हैं, और पूरा प्रशासन मौन रहकर इस शर्मनाक घटनाक्रम का गवाह बन रहा है।

ये हैं मामला

दरअसल विजयपुर विधान सभा क्षेत्र के तेलीपुरा गांव में आदिवासी ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने रावत समाज पर वोट न करने देने का आरोप लगाया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने वीरपुर थाने का घेराव कर वहां जमकर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस ने पूछा चुनाव करवाते ही क्यों है?

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने भी X पर पूछा है कि यदि गुंडों के बल पर ही चुनाव जीतना है तो फिर चुनाव करवाते ही क्यों हैं?


Updated on:
13 Nov 2024 02:00 pm
Published on:
13 Nov 2024 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर