
MP By Election Updates: मध्य प्रदेश के बुदनी और विजयपुर विधान सभा क्षेत्रों में मतदान का उत्सव मनाया जा रहा है। 5 लाख से ज्यादा मतदाता दोनों विधानसभा सीट का फैसला कर रहे हैं।बुदनी में 363 तो विजयपुर में 327 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपना कीमती वोट डाले गए। इन मतदान केंद्रों पर मध्य प्रदेश के करीब 2800 कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा बलों को तैनात किए गए थे।
बता दें कि दोनों ही सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है। विजपुर सीट पर विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत आमने सामने हैं। वहीं बुदनी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजकुमार पटेल और बीजेपी से रमाकांत भार्गव मैदान में हैं।
6.00 बजे
शाम 5 बजे तक विजयपुर में 75.27 और बुदनी में 72.37 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इसके बाद भी कतारें लगी हुई देखी गई। 6 बजे तक मतदान का समय है, इसके बाद मतदाताओं को टोकन देकर मतदान कराया जा रहा है। रात तक मतदान का प्रतिशत और भी बढ़ सकता है।
3.12 बजे
बुदनी विधान सभा में शाहगंज के पोलिंग बूथ क्रमांक- 55 पर भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के भतीजे संकेत शाहगंज वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ लोगों की भीड़ भी मतदान केंद्र परिसर में पहुंच गई। यहां करीब 100 मीटर के दायरे में लोगों की भीड़ देखी गई।
3.39 बजे
बुदनी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने फर्जी मतदान की कोशिश करने का आरोप लगाया है। राजकुमार का कहना है कि बिना कोई आईडी देखे वोट डाले जा रहे थे। बूथ एजेंट ने आपत्ति दर्ज कराई, तो आपत्ति लेने से मना कर दिया गया। यही नहीं राजकुमार पटेल का कहना है कि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, हमारी गाड़ियां तोड़ दीं। शाहगंज में यह सब जानबूझकर कराया जा रहा है। हमने कार्यकर्ताओं से कहा है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें। पहले चुनाव देखेंगे, उसके बाद शिकायत की बात करेंगे।
3.09 बजे
विजयपुर थाना क्षेत्र के दोर्द गांव में सेक्टर मजिस्ट्रेट यतेंद्र छारी पर 50 से 60 लोगों ने हमला कर दिया। बता दें कि सेक्टर मजिस्ट्रेट फर्जी वोटिंग की शिकायत के बाद जांच करने मौके पर पहुंचे थे। यतेंद्र छारी का कहना कि, हंगामे की शिकायत पर मैं जैसे ही मतदान केंद्र पर पहुंचा तो 50 से 100 लोगों ने घेरकर हमला कर दिया। सभी लोग रावत समाज के थे। मैं पहले विजयपुर अस्पताल जा रहा हूं, बाद में थाने में शिकायत करूंगा।
सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक 02- विजयपुर विधानसभा में 67.01 एवं 156-बुदनी विधानसभा में 65.08% मतदान हुआ है। दोनों विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत 66.01 है।
3 बजे तक
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 67 प्रतिशत मतदान
महिला वोट- 67.35 फीसदी
पुरुष वोट - 66.69 फीसदी
बुदनी विधानसभा के शाहगंज पोलिंग बूथ तोड़फोड़ का मामला सामने आने और कांग्रेस के लोगों के थाने पहुंचने के बाद पुलिस ने यहां सख्ती बढ़ा दी है। इस दौरान शाहगंज में सांची विधानसभा की गाड़ियों को भी रोका गया और उनकी चेकिंग की गई। इस गाड़ी में बीजेपी कार्यकर्ता सवार थे।
2.35 बजे
जीतू पटवारी के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी श्योपुर पहुंचने से पहले ही अधिकारियों ने बांसरैया गांव में रोक लिया। वे समर्थकों के साथ सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। वीडी शर्मा का कहना है कि विजयपुर में कांग्रेस ने आदिवासी वोटर को प्रभावित करने के लिए हिंसा का सहारा लिया। उन पर कार्रवाई होना चाहिए।
1.40 बजे
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि 'कांग्रेस पार्टी ने विजयपुर उपचुनाव में हार की बौखलाहट से जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से आदिवासी भाई-बहनों को दबाव की राजनीति करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से गुंडीज्म किया है। मैं उसका जबाव देने आया हूं।' वीडी शर्मा ने आगे कहा कि, कांग्रेस की दबाव की राजनीति नहीं चलेगी। कांग्रेस हार के डर के कारण झूठ और दबाव की राजनीति करती है। इनके गुंडीज्म का जबाव जनता तो दे रही है, बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता भी तैयार है।
1.30 बजे
आज 13 नवंबर को बुदनी एवं विजयपुर उपचुनाव में हो रही अनियमिताओं के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग, भोपाल पहुच गया। यहां उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने घंटी बजाकर चुनाव आयोग को जगाने की कोशिश की।
1.25 बजे
विजयपुर विधान सभा क्षेत्र में सामने आ रहीं चुनावों में अनियमितता की खबरों के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के साथ ही चुनाव आयोग और जिला पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि यह खौफनाक वीडियो हैं... मध्य प्रदेश के विजयपुर उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के... पीठासीन अधिकारियों की जगह गुंडों को प्रभार...?
केके मिश्रा ने पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए आगे लिखा है, अंधा, गूंगा और बहरा चुनाव आयोग, जिला और पुलिस प्रशासन....?
1 बजे
बुदनी- 51.16 फीसदी मतदान
विजयपुर- 54.86 फीसदी मतदान
दोनों विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक मतदान का 52.93 प्रतिशत है।
1 बजे तक
विजयपुर विधानसभा उप चुनाव
54.86 प्रतिशत मतदान हुआ
महिला वोट- 55.04
पुरूष - 54.70
12.45 बजे
इंदौर से श्योपुर आ रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी को पुलिस ने श्योपुर बारां बॉर्डर पर कुहांजापुर पर रोक लिया। दरअसल पटवारी श्योपुर जिला मुख्यालय पर आ रहे थे, लेकिन उन्हें श्योपुर से 30 किमी पहले मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर ही रोक लिया है।
12.05 बजे
बुदनी में एक नवविवाहित दूल्हा भी समय निकालकर वोट देने पहुंचा। ग्राम पंचायत महागांव कदीम में पवन दास अपनी दुल्हन के साथ पहुंचे और वोट डाला। उन्होंने पोलिंग बूथ नंबर 307 पर वोट किया।
11.15 बजे
केसी गांव में वोट डालने से रोका, मारपीट की, चार घायल
श्योपुर में वीरपुर थाना इलाके के केसी गांव में भी मतदाताओं को वोट देने से रोकने और उनके साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने रावत समाज के लोगों पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि, 'बूथ कैप्चरिंग का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। इस दौरान चार लोग घायल हुए हैं।' मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की।
11.00 बजे
श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 38.26, तो बुदनी में 36 फीसदी मतदान
श्योपुर की विजयपुर विधान सभा सीट पर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। मतदाताओं का उत्साह बरकरार है। उधर बुदनी में भी 36 फीसदी मतदान हो चुका है।
संबंधित खबरें:
10: 48 बजे
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैत के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 26 पर अपना मतदान किया। उनके साथ पत्नी साधना और बेटे कुणाल भी मतदान करने पहुंचे। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान इसी सीट से विधानसभा सीट पर चुनावी जंग लड़ते रहे हैं।
10: 15 बजे
विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान के बीच कहीं-कहीं वोट नहीं डालने देने और कैप्चरिंग के आरोप आने के बाद प्रशासन एक्शन में। मतदाताओं की समस्याओं का कर रहा समाधान।
9.55 बजे
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के तेलीपुरा पोलिंग बूथ पर वोटर्स प्रदर्शन पर उतर आए हैं। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। वोटर्स ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाते हुए श्योपुर-मुरैना में चक्का जाम कर दिया है। इन सभी मतदाताओं का आरोप है कि रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं और आदिवासियों को वोट नहीं डालने दे रहे।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने X पर लिखा है… बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के गुंडे विजयपुर के ग्राम कोटका पोलिंग बूथ के सामने बंदूक और हथियार के साथ बैठकर आदिवासी भाइयों और बहनों को वोट डालने से रोक रहे हैं, और पूरा प्रशासन मौन रहकर इस शर्मनाक घटनाक्रम का गवाह बन रहा है।
मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने भी X पर पूछा है कि यदि गुंडों के बल पर ही चुनाव जीतना है तो फिर चुनाव करवाते ही क्यों हैं?
9.50 बजे
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत भी पुलिस कस्टडी में। पुलिस की निगरानी में ही डाला वोट।
श्योपुर. श्योपुर जिले को विजयपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में सुबह से मतदाता उत्साह दिख रहे हैं, जिसके चलते पहले दो घंटे में 17.86 फीसदी मतदान हो चुका है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुए। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 17.56 फीसदी मतदान हुआ है। इनमें पुरुष 17.47 और महिला मतदान 18.29 फीसदी हुआ है।
9.40 बजे
बुदनी विधान सभा से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने शाहगंज में मतदान केंद्र 54 पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने भाजपा की जीत का दावा भी किया। रमाकांत भार्गव ने दावा करते हुए कहा कि बुदनी में कांटे की टक्कर नहीं है, हम भारी मतों से विजयी होंगे।
9.30 बजे
बुदनी में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने बकतरा के बूथ क्रमांक 9 पर मतदान किया। इस दौरान राजकुमार पटेल ने कहा कि जनता बीजेपी को समझ चुकी है, जीत हमारी ही होगी।
9.19 बजे
मतदाताओं का आरोप रावत समाज के सदस्य नहीं करने दे रहे वोट
विजयपुर विधानसभा के खाड़ी गांव में कुछ मतदाताओं का आरोप है कि रावत समाज के सदस्य उन्हें वोट नहीं करने दे रहे। उन्होंने कहा कि रावत समाज के लोग बूथ पर कब्जा करके बैठ गए हैं। अवैध हथियार दिखाकर वोट डालने से रोक रहे हैं। हमारी पर्ची भी फाड़ दी।
9.15 बजे
बिजली कर्मचारी का आरोप वोट देने से किया इनकार तो की मारपीट
विजयपुर से फिर बड़ा मामला सामने आया है यहां बिजली विभाग के कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी को वोट देने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की गई। कर्मचारी गढ़ी गांव का रहने वाला अनिल जाटव है। अनिल का कहना है कि 'मैंने पैसे लेकर वोट देने से इनकार किया तो, राम रावत ने मुझे पत्थर से मारा। जो मेरे सिर पर लगा। बता दें कि अनिल के सिर पर चोट लगने से खून भी बह रहा था।
9.05 बजे
कार्तिकेय सिंह ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह ने की वोटिंग।
--9.00 बजे
मोरेका पोलिंग बूथ पर दो घंटे में 110 वोटर्स ने किया मतदान
विजयपुर में मोरेका पोलिंग बूथ पर 961 वोटर रजिस्टर्ड हैं। उस्ताह इतना की दो घंटे में 110 मतदाता वोट डाल चुके हैं। वहीं यहां मतदाताओं की लंबी कतार लगी है।
-सुबह 9 बजे तक 17.86 प्रतिशत मतदान हुआ
-सुबह 9 बजे तक 16.90% मतदान
--8.56 बजे
विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने पुलिस कस्टडी में की वोटिंग
--8.30 बजे
विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी का कहना है कि वोट डालने से पहले ही पुलिस की 4-5 गाड़ियां आईं और उन्हें साथ ले गईं।
कराहल टीआई भारत सिंह का कहना है कि मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा के मद्देजर साथ लिया है, उन्हें मतदान केंद्रों का निरीक्षण पुलिस की गाड़ी से ही कराया जा रहा है।
- -7.50 बजे
मैंन डाला सबसे पहला वोट
बुदनी में मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह साफ नजर आ रहा है। 75 वर्षीय प्रेमबाई सुबह उठकर सबसे पहले पोलिंग बूथ पर पहुंचीं। वोट डालने के बाद जब वो बाहर आई तो बड़ी खुश नजर आईं, बोली यहां सबसे पहले उन्होंने वोट डाला। प्रेमबाई ने कहा कि सुबह उठकर मुंह धोने के बाद वे वोट डालने अपने बूछ पर पहुंच गई थीं।
कड़े सुरक्षा पहरे और कैमरों की निगरानी में लोकतंत्र का ये उत्सव मनाया जा रहा है, ताकि वोटिंग प्रक्रिया शांति से और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।
दोनों ही विधान सभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ वोटिंग का ये सिलसिला शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जरूरत के सभी इंतजाम किए गए हैं। दोनों ही विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता वोटिंग के समय से पहले ही अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गए।
मध्य प्रदेश उपचुनाव में जिला कलेक्टरों ने वोटर्स से अपील की है कि वे मतदाता वोट जरूर करें। जो मतदाता जिले से बाहर हैं, वे भी अपना कीमती वोट देने जरूर आएं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर कर कहा है कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपन भागीदारी निभाएं।
दोनों ही सीटों पर कुल 5,31,616 मतदाता अपना कीमती वोट का उपयोग करेंगे। ये मतदाता नए विधायक का चुनाव करेंगे। दोनों जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ने अपनी निगरानी में मतदान दलों को मंगलवार को ही रवाना कर दिया था। इन मतदान दलों ने मतदान केंद्रों पर अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालीं और अन्य व्यवस्थाओं में चुट गए।
बता दें कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए चुनावी शोर सोमवार शाम पांच बजे थम गया था।
बुधवार को दिन भर मतदान कराने के बाद मतदान दलों को ईवीएम वहीं जमा करानी होगी, जहां से उन्हें ईवीएम मशीनें और अन्य चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया था। विजयपुर विधानसभा में करीब 1,308 और बुधनी में 1,452 कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
मतदान केंद्र - 327 - 363
कुल वोटर्स- 2,54,817 - 2,76,799
पुरुष वोटर्स - 1,33,581 - 1,43,197
सर्विस वोटर्स- 103 - 195
ट्रांसजेंडर वोटर्स - 2 - 0
1.रमाकांत भार्गव- बीजेपी
2.राजकुमार पटेल- कांग्रेस
3.अर्जुन आर्य- सपा
4.अजय सिंह राजपूत- करणी सेना
5.आनंद कुमार श्याम- राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी
6.धर्मेंद्र सिंह पंवार- राइट टू रिकॉल पार्टी
7.राम प्रसाद पटेल- क्रांति जनशक्ति पार्टी
8.साधना उईके- भारत आदिवासी पार्टी
9.निर्दलीय- 12 उम्मीद्वार
कुल- 20 प्रत्याशी मैदान में- मुख्य मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी के बीच
1.वन मंत्री रामनिवास रावत- बीजेपी
2.मुकेश मल्होत्रा- कांग्रेस
3.नेतराम सहरिया- भारत आदिवासी पार्टी
4.भारती पचौरी- आजाद समाजवादी पार्टी (कांशीराम)
5.मंजू आदिवासी- राष्ट्रीय जन आवास पार्टी
6.निर्दलीय उम्मीद्वार- 6
कुल -11 प्रत्याशी मैदान में- मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच
बता दें कि बुदनी विधान सभा सीट पर अब तक दो बार उपचुनाव हो चुके हैं। इस बार 2024 में ऐसा तीसरी बार होने जा रहा है कि यहां उपचुनाव होने हैं। दिलचस्प ये है कि तीनों ही उपचुनाव में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ही भूमिका रही है। इस सीट पर पहला उपचुनाव 1992 में हुआ तो दूसरा उपचुनाव 2006 में हुआ था। वहीं, इस साल 2024 में हो रहा तीसरे उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
केंद्र की मोदी सरकार में कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साल 1990 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर बुदनी से चुनाव लड़ा और विधायक बने।
1991 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने विदिशा और लखनऊ सीट से चुनाव लड़ा। जीत के बाद उन्होंने विदिशा सीट से इस्तीफा दे दिया। इससे उपचुनाव की स्थिति बनी और भाजपा नेतृत्व ने युवा विधायक शिवराज सिंह चौहान को मौका दिया।
विदिशा से सांसद चुने जाने के बाद शिवराज सिंह ने बुदनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। तब सीट खाली होने पर 1992 में उपचुनाव में भाजपा की ओर से मोहनलाल शिशिर ने इस सीट पर नया चेहरा थे।
साल 2005 में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने शिवराज सिंह चौहान को मध्य प्रदेश भेज दिया। विधायक दल के नेता के रूप में उनका नाम आने के बाद वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।
इस दौरान बुदनी विधानसभा सीट से तत्कालीन विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत ने इस्तीफा दिया और सीट खाली कर दी। इसके बाद 2006 में हुए उपचुनाव में शिवराज सिंह चौहान बुदनी सीट से मुख्यमंत्री के रूप में चुनावी मैदान में उतरे और भारी मतों से जीते भी।
Updated on:
13 Nov 2024 06:21 pm
Published on:
12 Nov 2024 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
