भोपाल

Cbse 10th 12th Result: आने वाला है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, cbse.gov.in पर रखें नजर

सीबीएसई की वेबसाइट (http://cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html) डाउन होने से अटकलें तेज...। कहीं रिजल्ट तो जारी नहीं होने वाला है...।

3 min read
May 03, 2024

मध्यप्रदेश रीजन के सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट को लेकर अपडेट आ रही है। सीबीएसई की वेबसाइट डाउन हो गई है। इसे लेकर अटकलें लगने लगी है कि रिजल्ट जारी होने वाला है। हालांकि रिजल्ट जारी होने की किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नही दी गई है। रिजल्ट कब आएगा और कैसे देखना है, सभी अपडेट्स patrika.com पर उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ें

cbse.nic.in CBSE 10th, 12th Results 2024: 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर आई अपडेट खबर, ऐसे देखें अपना रिजल्ट


cbse.nic.in CBSE 10th, 12th Results 2024: सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई माह की 15 तारीख तक घोषित करने की तैयारी की जा रही है। रिजल्ट घोषित होते ही सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एसएमएस, डिजिलॉकर भी इसे देखा जा सकता है। इधर, सीबीएसई की वेबसाइट शुक्रवार को नहीं खुलने को लेकर भी अटकलें लगने लगी हैं। कुछ लोगों का मानना है कि रिजल्ट आने वाला है। रिजल्ट अपलोड होने वाला होगा, इसलिए सर्वर डाउन हो गया है।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्र रिजल्ट पर नजर बनाए हुए हैं। रिजल्ट कब आएगा इसे लेकर भी इंटरनेट पर सर्चिंग कर रहे हैं। सीबीएससी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे जल्द से जल्द जारी करने की तैयारी की गई है। पहले मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन इसे 15 मई तक जारी किया जा सकता है।

इस साल देशभर में 10वीं की परीक्षा 7240 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 6759 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पिछले साल 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो 90.68 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी थी और 84.67 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। 10वीं की बात करें तो पिछले साल 93.12 फीसदी रिजल्ट आया था। देशभर में कुल 21 लाख 84 हजार 117 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 20 लाख 16 हजार 779 स्टडेंट्स ने परीक्षा दी थी।

मतदान के बाद रिजल्ट

सूत्रों के मुताबिक परीक्षा समाप्त होने के अंतिम दिन से करीब 40 दिनों का अंतर रिजल्ट घोषित करने में रखा जाता है। पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 12 मई को जारी किया गया था। जबकि इससे पहले 2022 में 17 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था। बात 2021 की करें तो 12वीं का रिजल्ट 3 मई को घोषित हुआ था। चुनाव की दृष्टि से इस बार माना जा रहा है कि रिजल्ट 7 मई और 13 मई के मतदान के बाद कभी भी घोषित हो सकता है।

इन वेबसाइट पर आएगा रिजल्ट
https://results.cbse.nic.in/
https://cbseresults.nic.in
https://cbse.nic.in

इस प्रकार देखें अपनी मार्कशीट

0-सीबीएसई की वेबसाइट है cbse.gov.in/
0-इसके होमपेज पर जाने पर आपको लिंक मिलेगी।
0-सीबीएसई 10वीं या 12वीं रिजल्ट पर क्लिक करें।
0-इसके बाद रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड भरें।
0-जानकारी भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे नंबर।
0-इसका स्क्रीन शॉट् लेकर प्रिंट कर लें।
0-फाइनल मार्कशीट स्कूल में मिलेगी।

संबंधित खबरें

डिजी लॉकर पर रिजल्ट

सीबीएसई का रिजल्ट जानने के लिए डीजी लॉकर भी अच्छा ऑप्शन है। यदि वेबसाइट स्लो चल रही है, एसएमएस काम नहीं कर पा रहा है तो डिजी लॉकर पर भी आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। भारत सरकार की ओर से लांच किया गया यह एक सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म है। छात्र डिजी लॉकर में एक अकाउंट बना सकते हैं, जिसमें सीबीएसई मार्कशीट और सर्टिफिकेट को डिजिटल फार्मेट से एक्सेस कर सकते हैं।

SMS से पता करें रिजल्ट

बोर्ड ने पिछले साल की तरह इस साल भी मोबाइल से एसएमएस करके भी रिजल्ट पता करने की व्यवस्था की है। छात्र अपने मोबाइल फोन से एक SMS कर अपने इनबॉक्स में नंबर देख सकते हैं। सीबीएसई जल्द ही एसएमएस के कोड और फोन नंबर जारी करने वाला है।

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
सीबीएसई (CBSE) भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय: Rohit Nagar, Phase-II, Ward No.53, Bawadia Kalan, Bhopal (mp)-462039

ये भी पढ़ें

cbse.nic.in CBSE 10th, 12th Results 2024: 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर आई अपडेट खबर, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

Also Read
View All

अगली खबर