अगर आप इस साल की गर्मी की छुट्टियों में किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी की ये चार धाम यात्रा पैकेज आप के लिए बेस्ट है.....
Char Dham Yatra Tour Package: अगर आप केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई को खुलेंगे और बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी यात्री चारधाम यात्रा नहीं कर पाएगा।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) चार धाम की यात्रा कराने जा रहा है। चार धाम यात्रा के टूर पैकेज में आपको बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन करेंगे। इस चारधाम यात्रा टूर पैकेज में श्रद्धालु सस्ते में और सुविधा के साथ चारों धामों के दर्शन करेंगे। इस टूर में आप को कंफर्ट होटल में रहने की व्यवस्था दी जाएगी और एक रात आप केदारनाथ के धर्मशाला या डॉरमेट्री में रुकेंगे।
चारधाम यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी। तो अगर आप मध्यप्रदेश के किसी भी शहर में रहते हैं तो आपको पहले दिल्ली जाना पड़ेगा। इसके बाद आपको बस से यात्रा करवाई जाएगी। पहले यमुनोत्री फिर गंगोत्री, केदारनाथ और अंत में बद्रीनाथ के दर्शन करवाए जाएंगे। ये पैकेज 11 रात और 12 दिनों का है। पैकेज में खाने-पीने से लेकर, होटल और घूमने के लिए बस का खर्च शामिल है।