भोपाल

ladli behna yojana installment: चेक कर लें अकाउंट, खाते में डल गई है लाड़ली बहना योजना की नई किस्त

सीएम मोहन यादव ने अटेर में चुनावी सभा में दी जानकारी, बोले- लाड़ली बहना के खाते में डाल दी गई है किस्त...

less than 1 minute read
May 04, 2024

ladli behna yojana मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनाओं के लिए एक अच्छी खबर है। मई महीने की किस्त सरकार ने खाते में डाल दी है और खुद सीएम मोहन यादव ने इस बात का ऐलान किया है। भिंड के अटेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने मंच से कहा है कि आज 4 तारीख है और लाड़ली बहनाओं के खाते में पैसे डाल दिए गए हैं और अब जल्द ही आपके खातों में पैसे पहुंच जाएंगे।

सीएम ने चौपाई सुनाकर दी खुशखबरी


अटेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने चौपाई सुनाते हुए कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई। लाड़ली बहनों आप चिंता मत करना। आज 4 तारीख है और आपके खाते में 1250 रूपए डल गए हैं जो जल्द ही आपके खाते में पहुंच जाएंगे। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा ये भाजपा की जुबान है मोदी जी का समय है। कांग्रेस के लोग रोज दिन गिनते रहते हैं। इस महीने आ गए, अगले महीने नहीं आयेंगे। तुम रोते रहो हम अपनी बहनों को पैसे पहुंचाते रहेंगे।
यह भी पढ़ें- 'Pushpa' Style in MP Politics: भाजपा के मंत्री को कांग्रेस विधायक ने 'पुष्पा' स्टाइल में दिया जवाब, देखें वीडियो


पहले भी किया था ऐलान

बता दें कि बीते दिनों आगर में चुनावी सभा के दौरान सीएम मोहन यादव ने मंच से ऐलान करते हुए कहा था कि लाड़ली बहनों चिंता मत करना। ऐसा मत सोचना की चुनाव हैं तो लाड़ली बहना योजना की किस्त नहीं आएगी। तब सीएम ने कहा था कि 5 तारीख को रविवार है इसलिए 4 तारीख को ही मई महीने की किस्त लाड़ली बहनों के खाते में डाल दी जाएगी।

Published on:
04 May 2024 05:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर