Ladli Behna Yojana Date- डॉ. मोहन यादव ने बताया कि योजना की राशि अंतरण की तारीख में सदैव एकरूपता लाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास यह राशि लाड़ली बहनों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।
Ladli Behna Yojana Date- एमपी में लाड़ली बहना योजना एक बार फिर सुर्खियों में है। प्रदेश में योजना की 23वीं किस्त (23rd installment) आनी है जिसका पात्र महिलाएं बेसब्री से इंतजार कर रहीं हैं। लाड़ली बहना योजना की राशि राज्य सरकार अभी तक हर माह की 10 तारीख तक देती आई है लेकिन इस बार आधा माह बीत जाने के बावजूद खातों में पैसे नहीं डाले गए हैं। इसकी वजह से न केवल कई अफवाहें फैल रहीं हैं बल्कि कांग्रेस भी राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है। ऐसे में सरकार ने कहा है कि 16 अप्रेल को लाड़ली बहना योजना की किस्त डाल दी जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योजना की तारीख में किए गए बदलाव की भी जानकारी दी।
प्रदेश की लाड़ली बहनों के इंतजार की घड़ियां समाप्त होनेवाली हैं। उनके खातों में 1250 रुपए आने में महज कुछ घंटे ही बाकी हैं। 16 अप्रैल यानि बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से लाड़ली बहनों के खाते में राशि अंतरित करेंगे। प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1552.38 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की जाएगी।
लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरित करने में इस बार हुए विलंब के कारण अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था। ऐसे में
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद् की बैठक के पहले मंत्रियों को विशेष तौर पर योजना के संबंध में बताया। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना पर भ्रम फैलाया जा रहा है। यह योजना बंद नहीं हो रही है। उन्होंने योजना की तारीख में आंशिक बदलाव की जानकारी दी। डॉ. मोहन यादव ने बताया कि योजना की राशि अंतरण की तारीख में सदैव एकरूपता लाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास यह राशि लाड़ली बहनों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।