भोपाल

जिस परिवार में बेटी ब्याही, बेटे के लिए वहीं से बहू भी ला रहे सीएम मोहन यादव

CM Dr. Mohan Yadav- सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे की उज्जैन में होगी शादी, विवाह समारोह की तैयारियां तेज

less than 1 minute read
Nov 14, 2025
सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे की उज्जैन में होगी शादी

CM Mohan Yadav- एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव के विवाह समारोह की तैयारियां तेज हो गई हैं। खरगोन की डॉ. इशिता से शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगी। विवाह सम्मेलन 30 नवंबर को उज्जैन में आयोजित किया गया है। डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह समारोह करीब 5 दिनों का होगा। सीएम मोहन यादव के बेटे की शादी का रिसेप्शन भी उज्जैन में ही होगा। विवाह समारोह के लिए दो होटल बुक किए गए हैं। खास बात यह है कि सीएम मोहन यादव ने जिस परिवार में बेटी ब्याही है, उसी परिवार से अपनी बहू भी ला रहे हैं। डॉ. अभिमन्यु यादव और उनकी भावी जीवनसाथी डॉ. इशिता, दोनों ही पेशे से डॉक्टर हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव मास्‍टर्स इन सर्जरी का कोर्स कर रहे हैं। वे भोपाल के ही एक निजी मेडिकल कॉलेज में सेकेंड ईयर में हैं। डॉ. इशिता एमबीबीएस कर चुकी हैं। अब वे पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं।

ये भी पढ़ें

एमपी के 8 शहरों में जल्द दौड़ेंगी 972 बसें, केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय की मिली मंजूरी

डॉ. इशिता खरगोन के किसान दिनेश यादव की बेटी

डॉ. इशिता खरगोन के किसान दिनेश यादव की बेटी हैं। सीएम मोहन यादव की बेटी डॉ. आकांक्षा यादव, दिनेश यादव की बहू हैं। अब उनकी बेटी इशिता सीएम डॉ. मोहन यादव के घर बहू बनकर जाएंगी।

ये भी पढ़ें

एमपी के किसानों के लिए बड़ी खबर- गेहूं-धान नहीं खरीदेगी राज्य सरकार! भारी पड़ रहा आपूर्ति निगम का कर्ज

Published on:
14 Nov 2025 10:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर