MP Assembly Winter Session : सत्र से पहले सदन में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी बीच विधानसभा के अंदर से एक ऐसी आवाज सुनाई दी, जिसे सुनकर सीएम अचानक रुक गए।
MP Assembly Winter Session : विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत सोमवार सुबह से हुई है। सत्र से पहले सदन पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पत्रकार वार्ता कर रहे थे। जिस समय सीएम मोहन मीडिया को जानकारी दे रहे थे। इसी दौरान विधानसभा के अंदर से एक आवाज आई, जिसे सुनते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव एकाएक रुक गए।
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को विधानसभा पहुंचे और सदन के अंदर जिन मुद्दों पर चर्चा होगी, उन्हें अमल में लाने की व्.वस्था की जाएगी। सीएम जब इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। इस दौरान सदन के अंदर राष्ट्र गीत शुरू हो गया। वंदे मातरम की आवाज लाऊडस्पीकर से पत्रकार दीर्घा में आने लगी। जिसके बाद सम्मान में सीएम ने मीडिया से बातचीत रोक दी और सावधान की मुद्रा में खड़े होकर वंदे मातरम गाया। इसके बाद सदन के लिए रवाना हो गए।
सावधान… मुद्रा में खड़े हुए सीएम मोहसीएम ने कहा, इस साल की यह दूसरी विधानसभा कार्यवाही है। इस विधानसभा सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।