भोपाल

ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी कार, ‘कॉमन मैन’ की तरह उतरे और आम खरीदने लगे सीएम मोहन यादव

CM Mohan Yadav Buying Fruits: सीएम मोहन यादव ने तोड़ा प्रोटोकॉल, फल खरीदने अकेले पहुंचे न्यू मार्केट, लेकिन नहीं तोड़े ट्रैफिक रूल, रेड लाइट पर रुके, सीएम को सड़क पर अकेला देख हर कोई हैरान, न्यू मार्केट में दिखा सीएम का सादगी भरा अंदाज...

3 min read
Jul 11, 2025
CM Mohan Yadav Buying Fruits-न्यू मार्केट में फल लेने रुके सीएम मोहन यादव (Photo Source: patrika.com)

CM Mohan Yadav Buying Fruits: सीएम मोहन यादव को अचानक सड़क पर देख हर कोई हैरान रह गया। कोई काफिला ना कोई गार्ड, अकेले सीएम कार से उतरे और सड़क पर पैदल चलते हुए न्यू मार्केट के फल बाजार में पहुंच गए। यहां उन्हें एक आम आदमी की तरह फल खरीदता देख हर कोई हैरान रह गया। दुकान हों या बाजार में आने वाले भोपाल निवासी, हर कोई उन्हें भौचक्क होकर देखता नजर आया।

ये भी पढ़ें

इंदौर में मध्य प्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव आज, देशभर के निवेशक चमकाएंगे शहरों का भविष्य

न्यू मार्केट के फल विक्रेताओं से खरीदे फल

सीएम मोहन यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए जनता के बीच अकेले पहुंचे थे। उन्हें सड़क पर देख लोग जहां खड़े थे वहीं रुक गए, आपस में बातचीत करने लगे कि आखिर सीएम ऐसे अचानक… लेकिन किसी पर एक्शन लेने नहीं यहां सीएम फल खरीदने पहुंचे थे।

CM Mohan Yadav in New Market- फल विक्रेता के साथ ही फल खरीदने आए अन्य ग्राहक से भी की बात।

फल विक्रेताओं से की बात, जाना व्यवस्थाओं का हाल


इस दौरान सीएम मोहन यादव ने ठेले पर फल बेचते नजर आए फल विक्रेताओं से फल तो खरीदे, साथ ही उनसे उनके व्यवसाय के बारे में बातचीत भी की। मार्केट में व्यवस्थाओं को लेकर ना केवल फल विक्रेताओं से बल्कि वहां चलते-फिरते या खरीदारी करते नजर आए भोपाल के लोगों से भी हाल जाना।

फल खरीदने के बाद सीएम ने किया ई-पेमेंट

CM Mohan Yadav During E Payment

सीएम मोहन यादव ने फल खरीदने के बाद फल विक्रेता को कैश के बजाय ई-पेमेंट किया। पीएम नरेंद्र मोदी के ई-बैंकिंग के सपने को पूरा करने में सहयोग देते नजर आए सीएम मोहन यादव ने फल विक्रेताओं के साथ ही अन्य खरीदारों को भी ई-पेमेंट के लिए प्रेरित किया।

ट्रैफिक रूल्स का किया पालन

सीएम मोहन यादव ने प्रोटोकॉल भले ही तोड़ दिया, लेकिन ट्रैफिक रूल्स को वो सख्ती से फॉलो करते नजर आए। न्यू मार्केट जाते समय चौराहे पर आने वाली ट्रैफिक लाइट की लाल बत्ती जलते देख वे तब तक रुके रहे, जब तक कि ग्रीन सिग्नल नहीं हो गया। ग्रीन सिग्नल होने के बाद ही वे आगे बढ़े और सीधे न्यू मार्केट पहुंचे। उन्होंने इस तरह सीधा संदेश दिया कि कानून का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है, फिर चाहे वह आम हो या खास कानून सबके लिए बराबर हैं।

CM Mohan yadav Follow The Traffic Rule Give Big Message Rules are Equal for All People Common or VIP (photo source: Viral Video on X)

बता दें कि सीएम मोहन यादव अपनी कार से न्यू मार्केट पहुंचे। यहां 15 मिनट में उन्होंने फल खरीदे, ई पेमेंट किया और अपने घर लौट गए। उनका यह अंदाज देख लोग चकित तो थे ही लेकिन उनकी सादगी से भी प्रभावित नजर आए कि इतने बड़े पद पर बैठा शख्स कॉमन मैन की तरह मार्केट तक पहुंचा।

Updated on:
11 Jul 2025 01:28 pm
Published on:
11 Jul 2025 12:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर