Kolkata Interactive Session : मध्य प्रदेश में निवेशकों को लाने के लिए 20 सितंबर को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में निवेश के अवसरों पर होने वाले इंटरएक्टिव सत्र में हिस्सा लेने जाएंगे।
Kolkata Interactive Session :मध्यप्रदेश सरकार लगातार रीजनल इन्वेस्टर समिट जैसे अन्य कार्यक्रमों के जरिए प्रदेश की तरफ उद्योगपतियों और निवेशकों का ध्यान केंद्रित करने का प्रयास कर रही है। इसी प्रयास में अब मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में निवेश के अवसरों पर होने वाले इंटरएक्टिव सत्र में हिस्सा लेने जाने वाले है।
यह इंटरएक्टिव सत्र 20 सितंबर को कोलकाता के 5 स्टार होटल जेडब्ल्यू मैरियट में होगा। मुख्यमंत्री कोलकाता में देश और विदेश के कई उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ वन-टू-वन बैठक में उनके समक्ष प्रदेश में निवेश, नवाचार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के विसन को रेखांकित करते हुए अपनी बात रखेंगे।
सीएम मोहन यादव 20 सितंबर को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। बता दें कि, इन इंटरएक्टिव सत्रों में उद्योगपतियों के प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर एक प्रस्तुति देंगे। यहीं नहीं, यह कार्यक्रम इन्वेस्टर्स को स्टेक होल्डर्स के साथ जोड़ने और चर्चाओं में भाग लेने का एक प्लेटफार्म तैयार करेगा। इसी का लाभ लेते हुए सीएम मोहन यादव उद्योगपतियों से वन-टू-वन बैठकों में और सीईओ के साथ दोपहर के भोजन पर भी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करेंगे।
आपको बता दें कि, बंगाल की राजधानी कोलकाता इस्पात, प्लास्टिक, खाद्य प्र-संस्करण, फार्मास्यूटिकल्स और वस्त्र का औद्योगिक केंद्रों में से एक है। इसी वजह से पश्चिम बंगाल में इस बार इस इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन किया जा रहा है जिससे कोलकाता समेत भारत के अन्य राज्यों के लघु उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।