भोपाल

भोपाल में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, सीएम मोहन यादव से की मुलाकात, जानें वजह

इस समय 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूद हैं। सोमवार को कपिल शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाक़ात की।

less than 1 minute read
Feb 11, 2025
Kapil Sharma met CM Mohan Yadav

Kapil Sharma : कपिल शर्मा दुनिया भर में अपनी शानदार कॉमेडी के लिए मशहूर हैं। इनके चाहने वालों की लिस्ट में लाखों देसी से लेकर विदेशी फैंस शामिल हैं। इस समय 'कॉमेडी किंग' कपिल शर्मा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं। सोमवार को कपिल शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) से मुलाकात की। सीएम मोहन और कपिल शर्मा ने सीएम हाउस में एक-दूसरे से करीब आधे घंटे तक बातचीत की। इस खास मुलाकात का वीडियो सीएम मोहन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है।

इस वजह से शहर में हैं कपिल

कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा(Kapil Sharma) कुछ दिनों तक भोपाल की खूबसूरती का मजा लेंगे। जानकारी के मुताबिक, कॉमेडियन किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले मे भोपाल आए हुए हैं। सीएम मोहन(CM Mohan Yadav) से मुलाकात के समय एमपी की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कपिल ने कहा कि, 'न सिर्फ भोपाल(Bhopal) खूबसूरत शहर है बल्कि, पूरे मध्यप्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है। यहां फिल्म शूटिंग के लिए प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर बहुत अनुकूल माहौल है।'

सीएम ने दी बधाई

सीएम हाउस में मुलाकात के दौरान कपिल शर्मा(Kapil Sharma) संग अन्य कई क्रू मेंबर्स भी मौजूद थे। सीएम मोहन यादव ने कपिल शर्मा को उनकी आगामी फिल्म के लिए बधाई दी। वहीं एक्स पर सीएम के ऑफिसियल अकाउंट से इस खास मुलाकात का एक वीडियो भी शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, 'भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री से फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध कॉमेडी कलाकार कपिल शर्मा ने आत्मीय भेंट की।'

Updated on:
13 Feb 2025 02:24 pm
Published on:
11 Feb 2025 01:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर