भोपाल

बड़ी खबर: एमपी में 150 से ज्यादा बच्चों की हुई मौत, कांग्रेस का सनसनीखेज दावा

MP Congress- एमपी में जहरीला कफ सिरप पीने से अभी तक करीब दो दर्जन बच्चे दम तोड़ चुके हैं। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है।

2 min read
Oct 11, 2025
Congress claims 150 children died in MP (फोटो- सोशल मीडिया)

MP Congress- एमपी में जहरीला कफ सिरप पीने से अभी तक करीब दो दर्जन बच्चे दम तोड़ चुके हैं। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बच्चों की मौतों के मामले में प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई। यहां उन्होंने सनसनीखेज दावा किया। जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में पिछले 3 माह में 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस दौरान करीब 5 सौ बच्चे गंभीर रूप से बीमार हुए हैं। जीतू पटवारी ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के पीएस को तुरंत हटाने और ड्रग कंट्रोलर पर एफआईआर दर्ज कराने की भी मांग की।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि छिंदवाड़ा सहित आदिवासी क्षेत्रों में पिछले 3 महीनों के भीतर 150 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। उन्होंने सरकार से इस गंभीर मामले की जांच के लिए SIT गठित करने की मांग की।

ये भी पढ़ें

एमपी में कफ सिरप पर 40 प्रतिशत तक कमीशन खाया, सरकार पर बड़ा आरोप

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ से 25 से ज्यादा मासूमों की मौत हो चुकी है। इस मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को घेरा। उन्होंने सोनू राणा नामक व्यक्ति पर स्वास्थ्य विभाग और दवा कंपनियों के बीच डील करवाने का आरोप लगाया। राणा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पीए आदित्य सिंह की मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में भूमिका की जांच की भी मांग की।

जीतू पटवारी ने कहा पहली मौत 3 सितंबर को हुई। कई बच्चों की मौत के बाद भी पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया। जीतू पटवारी ने बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर की प्रयोगशाला ने 19 सितंबर 2025 को ही अपनी रिपोर्ट में मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग को कह दिया था कि ये मौतें खराब दवा की वजह से हुई हैं। इसके बाद भी स्वास्थ्य मंत्री कार्रवाई करने की बजाए त्योहार मनाते रहे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के सचिव आदित्य सिंह, सोनू राणा और प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के कॉल रिकॉर्ड की जांच की मांग की।

जीतू पटवारी ने सोनू राणा की प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के साथ एक तस्वीर भी जारी की है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के तुरंत इस्तीफे की मांग की। जीतू पटवारी ने कहा कि बच्चों की ये दर्दनाक मौतें गैर-इरादतन हत्या का मामला है। इस मामले में भ्रष्ट अफसरों और मंत्री की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। पटवारी ने कहा कि मामले में निष्पक्ष सीबीआई जांच होनी चाहिए।

Updated on:
11 Oct 2025 03:14 pm
Published on:
11 Oct 2025 02:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर