भोपाल

इंतजार खत्म…..संविदा कर्मचारियों को मनपसंद स्थानों पर मिलेगा ट्रांसफर

MP News: संविदा कर्मचारी पोर्टल पर 13 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
May 07, 2025
transfer

MP News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के तहत संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को भी स्थानांतरण कराने की सुविधा दी गई है। लाभ 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा। संविदा कर्मचारी पोर्टल पर 13 मई तक आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया बताने के लिए मैनुअल जारी किया गया है। अधिकारियों के अनुसार संविदा कर्मचारी अपने एनएचएम आइडी से ही स्थानांतरण के लिए लॉगिन कर सकेंगे। मुख्य कारण का चयन करना होगा।

भर सकते है 5 विकल्प

ट्रांसफर जिले में या बाहर किस स्वास्थ्य संस्था में कराना चाहते हैं, यह भी बताना होगा। कर्मचारी अधिकतम पांच विकल्प बता सकते हैं। आवेदन सबमिट हो जाए तो प्रिंट लेकर और हस्ताक्षर कर फिर से पोर्टल में अपलोड करना अनिवार्य है।

सरकार दे रही सुविधा

उल्लेखनीय है कि संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों के आमतौर पर तबादले नहीं होते थे। क्योंकि इनके कॉन्ट्रेक्ट में भी इसका कोई प्रावधान नहीं किया गया है। लेकिन सरकार द्वारा संविदा कर्मचारियों की सुविधाओं में नियमित कर्मचारियों की तरह इजाफा किए जाने के बाद यह सुविधा शुरू की गई है।

Published on:
07 May 2025 11:43 am
Also Read
View All

अगली खबर