भोपाल

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब 7वें वेतनमान के हिसाब से मिलेगा महंगाई भत्ता

DA Hike : एमपी की मोहन कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। ऐसे में अब अप्रैल के महीने से कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने वाला है।

less than 1 minute read

DA Hike : 1 अप्रैल यानी आज से मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खास होने वाले हैं। दरअसल, आज से उन्हें सातवें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा। बता दें कि, एमपी की मोहन कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। ऐसे में अब अप्रैल के महीने से कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने वाला है। महंगाई भत्ता अभी पुराने पैटर्न पर मिल रहा था, लेकिन 7वें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलने से पैसा भी बढ़ेगा।

दरअसल, साल 2016 से सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन पर रोक लगी हुई थी, तब से लेकर अब तक 9 साल का समय बीत जाने के बाद भी उनका प्रमोशन नहीं हो सका था, लेकिन मोहन सरकार ने कर्मचारियों के प्रमोशन पर लगी रोक को हटा दी, जिसके बाद अब उनकी पदोन्नति हो सकेगी। इसे लेकर सभी विभागों की ओर से निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

7वें वेतनमान के हिसाब से मिलेगा महंगाई भत्ता

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों अब तक 6वें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाता था। लेकिन, आज 1 अप्रैल से उन्हें 7वें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा। महंगाई भत्ते के हिसाब से पेट्रोल-डीजल, हाउस रेंट के साथ-साथ कई खर्चों में अब पैसा बढ़कर मिलेगा।

Updated on:
01 Apr 2025 01:23 pm
Published on:
01 Apr 2025 09:20 am
Also Read
View All

अगली खबर