Heavy Rain Alert मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश का यह दौर अभी जारी रहेगा।
Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में तो अब तक करीब 10 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। प्रदेश में उज्जैन, शाजापुर में बाढ़ की सी स्थिति है। सोमवार को बरगी बांध के गेट खोल दिए गए। एक-दो दिन में तवा बांध के गेट खोले जाने की भी बात कही जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश का यह दौर अभी जारी रहेगा।
मध्यप्रदेश में सक्रिय सिस्टम तथा चक्रवात गहराने की वजह से बरसात हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले तीन दिनों में भी जोरदार बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में अभी बारिश जारी रहेगी।
दरअसल प्रदेश में साइक्लोन सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है। ट्रफ लाइन और अपतटीय द्रोणिका प्रदेश में बरसात करा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में करीब तीन दर्जन जिलों में बरसात होने का अनुमान है। 30 जुलाई के साथ ही 31 जुलाई और अगस्त माह के पहले दिन यानि 1 तारीख को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का अनुमान है। सभी प्रमुख शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर में तेज या हल्की बारिश का अलर्ट है।
भारी बारिश का अनुमान— अशोकनगर, शिवपुरी, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, छतरपुर, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, पन्ना, कटनी, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, राजगढ, टीकमगढ, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाडा, पांढुर्णा और भोपाल
हल्की बारिश का अनुमान
इंदौर और ग्वालियर जिला