Digvijay Singh tweet दिग्विजय सिंह ने पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कठघरे में खड़ा किया। दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स हेंडल पर इस संबंध में ट्वीट किया।
Digvijay Singh tweet former minister Bhupendra Singh Sagar case एमपी के सागर जिले के बरोदिया नोनागिर गांव में दलित राजेंद्र अहिरवार की हत्या और भतीजी अंजना की आत्महत्या के मामले में सियासी बवाल मचा हुआ है। खुरई विधानसभा के गांव के इस मामले को लेकर राहुल गांधी तक ट्वीट कर चुके हैं। कांग्रेस राज्य की बीजेपी सरकार को घेर रही है। बुधवार को जहां सीएम मोहन यादव ने गांव जाकर प्रभावित परिवार से मुलाकात की वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कठघरे में खड़ा किया।
दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स हेंडल पर इस संबंध में ट्वीट किया। ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने राज्य के पूर्व भूपेंद्र सिंह के बारे में कहा कि उन्होंने अपने घर आए पीड़ित परिवार को बैठने तक के लिए भी नहीं कहा।
दिग्विजयसिंह का ट्वीट—
कुछ समय पूर्व भूपेन्द्र सिंह ने स्वर्गीय अंजना अहिरवार व उसके काका मोहन अहिरवार को नितिन अहिरवार हत्या प्रकरण में समझौता कराने के लिये अपने निवास खुरई बुलाया था। ज़रा सुनिए उन्होनें किस फ़िल्मी अन्दाज़ में पीड़ित परिवार को “समझाया”। उन्हें बैठने के लिए तक भी नहीं कहा।
आज मुख्य मंत्री इन्हें साथ ले जा कर शायद अच्छे ढंग से “समझा” कर ही आये होंगे। देखते हैं।
इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव CM Mohan Yadav बुधवार को सुबह बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे और पीड़ित दलित परिवार से उनके घर में मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिवार को 8 लाख 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि ( Financial aid amount ) देने की बात बताई। सीएम मोहन यादव ने बड़ोदिया नोनागिर गांव में पुलिस चौकी खोलने का आश्वासन भी दिया।
मृतक के परिजनों को सहायता राशि दो बार में दी जाएगी। पहली बार सहायता राशि 4 लाख 12, 500 रुपए पोस्टमार्टम रिपोर्ट ( Post mortem report ) के आधार पर दी जाएगी जबकि शेष राशि चालान पेश होने पर दी जाएगी। पीड़ित परिवार के परिजन के बैंक खाते में राशि जमा की जाएगी।
पीड़ित परिवार से मिलने आए मुख्यमंत्री ने मीडिया से भी चर्चा की। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। सीएम ने भरोसा दिलाया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। उन्होंने यहां हो रही बार-बार की घटनाओं को देखते हुए पुलिस चौकी बनाने का भी आश्वासन दिया।