भोपाल

खुशखबरी! भोपाल से देश के बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट, देख लें शेड्यूल

Bhopal Airport winter Schedule : अगर आप भी फेस्टिवल से लेकर विंटर सीजन में कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार फ्लाइट का शेड्यूल जरूर देख लें। भोपाल से देश के बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरु होने जा रही है...।

2 min read
Oct 26, 2024

Bhopal Airport winter Schedule : फेस्टिवल से लेकर सर्दियों तक जमकर हॉलीडे का लुत्फ उठाने के लिए अब आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। दरअसल रविवार से विंटर शेड्यूल शुरु होने जा रहा है, जिसमें कई बदलाव हैं। इसके तहत भोपाल को कई अतिरिक्त उड़ानें मिली हैं। इसका फायदा शहरवासियों के साथ-साथ यहां से आवाजाही करने वाले पर्यटकों को होगा। अगर आप भी फेस्टिवल से लेकर विंटर सीजन में कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार फ्लाइट का शेड्यूल जरूर देख लें।

दरअसल, एयर इंडिया ने विंटर सीजन (Bhopal Airport winter Schedule)में पुणे के अलावा गोवा, कोलकात्ता उड़ानों का स्लाट लिया है। 1 दिसंबर से गोवा की डेली फ्लाइट शुरु हो जाएगी। 29 अक्टूबर से कोलकात्ता के लिए हफ्ते में 3 दिन मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को फ्लाइट उड़ान भरेगी। वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस 15 दिसंबर से मुंबई, हैदराबाद और बेंगलूरु तक फ्लाइटस् शुरु करेगी और 17 जनवरी से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरु करेगी। साथ ही छोटी एयरलाइंस कंपनी फ्लायबिग की भी भोपाल वापसी हो रही है ये दतिया और रीवा तक छोटा विमान चलाएगी।

हर रोज 32 उड़ानें

अब तक राजाभोज एयरपोर्ट में 16 उड़ानें शामिल हैं। हर रोज यहां से 32 फ्लाइट(Bhopal Airport winter Schedule) संचालित होती हैं। एयरपोर्ट अर्थोरिटी की कोशिश है कि साल के खत्म होने तक इन शहरों के लिए 25 उड़ानें हो जाएं। एयरपोर्ट में फ्लाइट की संख्या बढ़ने से भोपाल एयरपोर्ट भी बड़े एयरपोर्ट की लिस्ट में शामिल हो जाएगा और यहां से हर रोज करीब 50 फ्लाइट संचालित होंगी।

पहली बार भोपाल से 50 उड़ानों का संचालन

एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, विंटर शेड्यूल में कुछ रूट पर कंपनियों ने स्लाट ले लिए हैं और कुछ प्रक्रिया में हैं। उम्मीद है कि भोपाल से रोजाना 50 नियमित उड़ानें फेरे लगाएंगी। 1 अक्टूबर से 24 घंटे एयरपोर्ट खुलने लगा है। जल्द ही इंटरनेशनल उड़ान शुरु होने की उम्मीद है।

ये रहेगा डाउन फ्लाइटस् का शेड्यूल

इंडिगो पुणे रात्रि 3.40 बजे 27 अक्टूबर से
इंडिगो कोलकात्ता शाम 6.00 बजे 29 अक्टूबर से
इंडिगो गोवा दोपहर 3.20 बजे 1 दिसंबर से
फ्लायबिग दतिया सुबह 9.30 बजे 27 अक्टूबर से
एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली सुबह 7.55 बजे 15 जनवरी 25 से
एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरू सुबह 10.00 बजे 15 दिसंबर से
एयर इंडिया एक्सप्रेस मुंबई दोपहर 12.25 बजे 15 दिसंबर से
एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद दोपहर 2.30 बजे 15 दिसंबर से

Published on:
26 Oct 2024 11:43 am
Also Read
View All

अगली खबर