Pune-Kolkata Flights: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से पुणे और कोलकाता उड़ान सेवा की सौगात मिलने वाली है....
Pune-Kolkata Flights:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से जल्द ही पुणे और कोलकाता की कनेक्टविटी होने जा रही है। राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फेस्टिवल सीजन में नए शहरों के लिए कई सीधी उड़ान सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। एयर इंडिया एवं इंडिगो ऑपरेटर ने यात्रियों की संख्या और विमान की आवाजाही को लेकर जरूरी सर्वे पूरा कर लिया है।
राजाभोज एयरपोर्ट पर जल्द ही समानांतर टैक्सी-वे का निर्माण शुरू होगा। टैक्सी-वे के बन जाने से एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली उड़ानों को होल्ड रखने की जरूरत नहीं होगी।
पुणे एक प्रमुख औद्योगिक और शैक्षिक केंद्र होने के नाते, देश भर से बड़ी संख्या में यात्रियों को आकर्षित करता है। नई उड़ान सेवा शहर में अक्सर आने वाले व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करेगी। यह मेडिकल कारणों से पुणे की यात्रा करने वालों के लिए भी एक सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगा। पुणे शहर अपनी उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जाना जाता है।