भोपाल

ED Raid: सौरभ शर्मा के करीबियों के पास से मिली 9.9 किलो चांदी, लाखों का कैश बरामद

ED Raid Saurabh Sharma Case: पूर्व RTO आरक्षक सौरभ शर्मा के सहयोगियों के घर से

less than 1 minute read
Jan 21, 2025
ED Raid Saurabh Sharma Case

ED Raid: परिवहन विभाग (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के करीबियों पर ईडी की सर्चिंग में 42 लाख रुपए और 9.9 किलो चांदी मिली। 12 लाख नकद तो 30 बैंक खातों में 30 लाख रुपए थे, सभी फ्रीज कर दिए हैं। जब्त चांदी 9.17 की है। ईडी ने 17 जनवरी को भोपाल, ग्वालियर और पुणे में 6 जगह सर्चिंग की थी। नवोदय अस्पताल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के अस्पताल, घर-दफ्तर में दबिश दी थी। अस्पताल में सौरभ की काली कमाई लगाने की आशंका है।

महाराष्ट्र में भी खपाई काली कमाई

ईडी ने एमपी के अलावा दूसरे प्रदेश में रह रहे सौरभ के करीबियों की छानबीन शुरू की है। यह बात सोमवार को सामने आई, जब ईडी ने आधिकारिक रूप से कहा, 17 जनवरी को मप्र समेत पुणे में भी सौरभ के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इससे साफ है कि सौरभ ने दूसरे राज्यों में भी काली कमाई खपाई। ईडी को सर्चिंग में कई दस्तावेज मिले हैं। ज्यादातर प्रॉपर्टी से जुड़े हैं। कई डिजिटल डिवाइस मिली।



Published on:
21 Jan 2025 10:23 am
Also Read
View All

अगली खबर