
MP Weather Alert IMD Alert for cold waves
MP Weather Alert: पिछले एक पखवाड़े से तीखी सर्दी के बाद इन दिनों मौसम शुष्क होने के साथ ही सर्दी का असर कम हुआ है। इस समय उत्तरी हवा नहीं आना इसका कारण है। अगले चार पांच दिन मौसम इसी तरह रहने की संभावना है, लेकिन 25-26 जनवरी से फिर तापमान में गिरावट की उम्मीद है। राजधानी में जनवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ती है। आखिरी सप्ताह में भी तेज सर्दी का ट्रेंड रहा है।
पिछले दस सालों की बात करे जनवरी के आखिरी सप्ताह में तीन बार न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के अभी मामूली बढ़ोतरी का दौर शहर में सोमवार को मौसम शुष्क रहा, दिन में धूप खिलती रही, साथ ही तापमान में भी आधा डिग्री की बढ़ोतरी हुई। इसके कारण दिन में सर्दी का अहसास कम हुआ है।
सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.4 और न्यूनतम 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। दो दिन बाद तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है। आसपास रहा है। इस समय लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ है, लेकिन अगले सप्ताह से फिर तापमान में गिरावट हो सकती है।
Updated on:
21 Jan 2025 12:26 pm
Published on:
21 Jan 2025 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
