
Patrika Survey: People Talk- clean city indore will be a crime free city
Indore News: पार्षद कमलेश कालरा के घर गुंडे-बदमाशों की गैंग द्वारा हमला करने और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की घटना ने शहरवासियों को झकझोर दिया है। वे गुंडागर्दी को जड़ से उखाडऩे की मांग कर रहे हैं। पत्रिका के ‘खत्म हो गुंडाराज’ अभियान को शहर की जरूरत बताते हुए जनता ने इंदौर को नंबर-1 क्राइम फ्री सिटी बनाने के लिए कदम उठाने की मांग की है।
पत्रिका सर्वे में शामिल हुए लोगों का कहना है कि बदमाशों को सबक सिखाने, सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। नेता भी बदमाशों को संरक्षण देने से हाथ पीछे कर मुहिम का साथ दें। अगर वे बदमाशों से दूरी नहीं बनाते हैं, उन्हें संरक्षण देते हैं तो ऐसे नेताओं को अब घर बैठाने का समय आ गया है।
गुंडों को संरक्षण देने वाले नेताओं का भी पर्दाफाश किया जाना चाहिए। राजनीतिक दलों को भी उन्हें पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।
- अमित भाटिया
शहर की स्थिति अत्यंत खराब है, कोई भी सुरक्षित नहीं हैं।
- दिलीप मुलानी
इस तरह की घटनाएं सत्ता का दुरुपयोग, नैतिकता का पतन, सरकारी तंत्र की नाकामी बताती है। पार्टी से भी ऊपर हैं इनके अहंकार।
- त्रिलोक साहनी
इंदौर शहर की तासीर गुंडाराज की नहीं वरन् संस्कृति, सभ्यता व सहयोग से भरपूर वाली है। मुख्य बात यह है कि वर्तमान समय में गुंडे, बदमाशों को जनप्रतिनिधियों की सरपरस्ती प्राप्त है, जो दुखद है। यही कारण है कि अपराधी और अपराध चरम पर पहुंच रहे हैं।
- कमलेश गांधी
शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स, पोस्टर में नेताओं के साथ कुख्यात बदमाशों के फोटो नजर आते हैं। नेताओं को चिंतन करना होगा। इस तरह के नेताओं को घर बैठाने का समय आ गया है।
- राजकुमार सोलंकी
इंदौर कुछ वर्ष पूर्व बहुत ही शांतिप्रिय व संवेदनशील शहर माना जाता था। आज जिस तरह से राजनीति और राजनेताओं के हाथ के नीचे गुंडे फल-फूल रहे हैं, गुंडागर्दी सिर चढक़र बोल रही है, लगता नहीं यह वही इंदौर है।
- ललित पारानी
पत्रिका द्वारा वास्तविक मुद्दा उठाया जा रहा है। इंदौर शहर से अब गुंडों व ब्लैकमेलरों से मुक्ति का अभियान चलाने की जरूरत है। अपना घर बनाने वाले लोग हर मोहल्ले में गलीछाप ब्लैकमेलरों से पीडि़त हैं। ये ब्लैकमेलर सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई में भवन निर्माण की शिकायत कर मोटी रकम वसूल करते हैं।
- प्रकाश पारवानी
नेता इस तरह के बदमाशों को महत्व देना बंद करें। पुलिस को भी इनकी आय के स्रोत की जांच करनी चाहिए और गलत हो तो ऐसे काम बंद करवा देने चाहिए। आर्थिक रूप से इस तरह के लोगों को मजबूत नहीं होने देना चाहिए।
- मनीष
इंदौर तेजी से विकसित होता भारत का मुख्य शहर है। समय आ गया है कि बदमाशों को सबक सिखाकर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। स्वच्छता में नंबर वन शहर को नंबर वन क्राइम फ्री सिटी बनाना होगा।
- ज्योतिका
गुंडाराज और उनको सहयोग देने वाले लोगों पर सख्त से सख्त करवाई होनी चाहिए।
- कमल भरवानीश
नेताओं के संरक्षण में पल रहे गुंडों का शहर से सफाया होना चाहिए।
- मयंक पारवानी
नेताओं के साथ गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं और जमीन, मकान, प्लॉट के मामले उलझा रहे हैं।
- कपिल
बदमाशों पर सख्त कार्रवाई हो। इस स्थिति में यह लोग अगली बार कुछ गलत करने से पहले हजार बार सोचेंगे।
- दिनेश
शहर में जितने गुंडे हैं, सभी को बड़े नेताओं ने संरक्षण दे रखा है। पार्षद के घर हमला करने का मामला इसका सबूत है। यही कारण है कि अब तक मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा गया और अन्य आरोपियों को रिमांड पर भी नहीं लिया जा रहा।
- कपिल मकरानी
पुलिस पर नेताओं का दबाव नहींं होना चाहिए, पुलिस को फ्री हैंड करने की जरूरत है।
- पवन
शहर को गुंडा मुक्त करना होगा, ऐसा तभी संभव है जब नेता इनको संरक्षण नहीं दें।
- कपिल
गुंडाराज खत्म होना चाहिए, आम जनता की सुरक्षा का सवाल है। इससे हर परिवार सुरक्षित रहेगा, शहर में शांति बनी रहेगी।
- अनिल पाहुजा
इंदौर तेजी से विकसित होता शहर है, विश्व में पहचान बना रहा है। यहां ऐसे ही गुंडागर्दी के मामले होते रहे तो शहर की गुडविल खत्म होगी, विकास रुक जाएगा।
- रवीना
सफाई में नंबर वन हैं, गुंडागर्दी खत्म कर इसमें भी नंबर वन बनने की जरूरत है।
- राजकुमार वाधवानी, सुरेश
गुंडागर्दी करने वालों को बख्शना नहीं चाहिए। आज जरूरत है इन लोगों के खिलाफ आवाज बुलंद करने की, ताकि शांति से रह सकें।
- शीतल
लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था सभी लोगों के लिए समान है। इसका सख्ती से पालन कर बदमाशों पर कार्रवाई की जरूरत है।
- मनोज खटवानी
Published on:
21 Jan 2025 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
