
पूराव विधायक को पहले दी क्लीन चिट फिर की कार्रवाई
Former BJP MLA Case: बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के सदर स्थित बंगले पर सोमवार को एक बार फिर वन विभाग की टीम पहुंची। टीम ने बंगले से वन्यजीवों के अवशेषों से तैयार 34 ट्रॉफियां, आर्टिकल जब्त किए हैं। वहीं जांच में 29 ट्रॉफियों के दस्तावेज वैध पाए जाने पर उन्हें वापस राठौर परिवार को सौंप दिया।
वन विभाग ने इसके पहले 13 जनवरी को राठौर बंगला पहुंचकर वन्यजीवों के अवशेषों से तैयार ट्रॉफियों से संबंध दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की थी। वन विभाग के अनुसार राठौर बंगला में मौजूद ट्रॉफियों में बाघ, तेंदुआ, काले हिरण चौसिंगा, सांभर, चिकांरा आदि खाल, सींग व अन्य वन्यजीवों के अवशेषों से बनी ट्रॉफियां मिलीं थीं।
टीम ने दोपहर एक से शाम 5.30 बजे तक दस्तावेजों का परीक्षण किया और सभी दस्तावेजों को वैध बताते हुए राठौर फर्म को क्लीनचिट दे दी, लेकिन 7 दिन बाद अब उन्हीं ट्रॉफियों को अवैध घोषित करते हुए जब्ती की कार्रवाई की गई है।
Published on:
21 Jan 2025 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
