
पत्नी साधना सिंह के साथ शिवराज सिंह चौहान, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को दिया बेटे की शादी का न्यौता.
Shivraj Singh Chouhan son Wedding Invitation: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे। वे अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ यहां पहुंचे थे। शिवराज ने दोनों को बेटे की शादी का आमंत्रण दिया।
शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे हवाई चप्पल में नजर आए। वहीं राहुल गांधी नंगे पैर थे।
बता दें, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने दोनों बेटों की शादी की तैयारियों के बीच अपनी परिजनों, मित्रों और मिलने-जुलने वालों को न्यौता देने में लगे हुए हैं। शादी के कार्ड्स भी खास मेहमानों के घर पहुंचने लगे हैं। भाजपा-कांग्रेस समेत बड़े उद्योगपतियों के यहां शिवराज सिंह खुद जा रहे हैं और अपने हाथों से शादी का निमंत्रण पत्र सौंप रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने विघ्नहर्ता को शादी का न्यौता देने के बाद दूसरा निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाकर दिया था। इस दौरान शिवराज सिंह के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान और दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल भी मौजूद थे। वहीँ पूर्व सीएम ने कांग्रेस पार्टी के कई बड़े दिग्गजों को उनके निवास पर जाकर शादी का निमंत्रण पत्र सौंपा।
इनमें जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ आदि नेताओं के नाम शामिल हैं। संभावना जताई जा रही है कि शादी समारोह में कई सारे केंद्रीय मंत्री, अलग-अलग पार्टियों के विधायक और विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे।
जानकारी के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी बड़े बेटे से पहले होगी। 14 फरवरी को राजधानी भोपाल के एक मशहूर होटल में कुणाल अपनी बचपन की दोस्त रिद्धि जैन संग सात फेरे लेंगे। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं पूर्व सीएम के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी राजस्थान के उदयपुर में 5 और 6 मार्च को अमानत बंसल के साथ होगी।
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बड़ी बहू अमानत बंसल मूलतः राजस्थान की हैं। अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल शू कंपनी लीबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वहीँ शिवराज की होने वाली छोटी बहू रिद्धि जैन भोपाल की निशांत कॉलोनी में रहती हैं। इनके पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप में वॉइस प्रेसिडेंट के पद पर पदस्थ हैं। कुणाल और रिद्धि दोनों बचपन के दोस्त हैं और पिछले साल 23 मई को दोनों की सगाई हुई थी।
Updated on:
21 Jan 2025 10:53 am
Published on:
21 Jan 2025 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
