
MP CM Mohan Yadav
CM Mohan Yadav: साधु-संतों की तरह आयुर्वेदिक संस्थान को भी उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में स्थायी निर्माण के लिए सरकार जमीन देगी। मुयमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह घोषणा सोमवार को की। वे भोपाल के पं. खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में 21वें आयुर्वेद पर्व पर राष्ट्रीय सेमिनार और आरोग्य मेले के शुभारंभ पर बोल रहे थे।
सीएम ने उज्जैन में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान शुरू करने, आयुष में पैरामेडिकल-नर्सिंग कोर्स चलाने के साथ आयुष क्लीनिक और नर्सिंग होम का पंजीयन आयुष विभाग से कराने की बात करते हुए दोहराया कि आयुष विभाग में भी सेवानिवृत्त की उम्र 65 वर्ष होगी। आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने आयुर्वेद में शोध को बढ़ावा देने सरकार के प्रयासों की जानकारी दी। पद्मश्री देवेंद्र त्रिगुणा ने प्रदेश में आयुर्वेद, योग, पंचकर्म, आदि के केंद्र विकसित करने का सुझाव रखा। विधायक भगवान दास सबनानी भी मौजूद रहे।
सीएम बोले, 11 आयुर्वेदिक कॉलेज शुरू करेंगे। नीति सरल बना आयुर्वेदिक उत्पादों की इकाई स्थापित करने में सहयोग देगी। यूनानी चिकित्सा पद्धति की पढ़ाई हिंदी में भी करने की व्यवस्था होगी। मुझ पर जल्दी असर कर गई औषधियां डॉ. यादव ने कहा, आयुर्वेदिक दवाएं असर करने में समय लेती हैं। यह सही नहीं है, मुझ पर तो ये जल्दी असर कर गईं। उन्होंने कहा कि पहले मैं शिक्षा मंत्री था और अब मुख्यमंत्री हूं।
Published on:
21 Jan 2025 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
