भोपाल

आपके बिजली मीटर की होगी चेंकिग ! इन लोगों को नहीं मिलेगी सब्सिडी

KYC For Bijli Meter: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जिन घरों में दो मीटर लगे हुए हैं, उन्हें बिजली कंपनी ने नोटिस भेजना शुरू कर दिया है।

2 min read
Sep 18, 2024
electricity company

KYC For Bijli Meter: मध्य प्रदेश में अब ऐसे उपभोक्ताओं पर कार्यवाही शुरू हो गई है, जिनके यहां एक से अधिक बिजली मीटर (Bijli Meter) लगे हैं और बिजली सब्सिडी का गैरकानूनी रूप से फायदा उठा रहे हैं। एक से अधिक मीटर वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। साथ ही बिजली कंपनी दो मीटर की जांच करने के लिए उपभोक्ताओं की केवाईसी (KYC) शुरू कर दी है। इसकी शुरूआत राजधानी से हो चुकी है।

बिजली कंपनी ने उपभोक्ता को किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में अब विद्युत वितरण कंपनियों ने बिजली उपभोक्ताओं के घऱ मीटर की जांच के लिए केवाईसी शुरु कर दी है। इसकी मदद से अटल ज्योति योजना के अपात्र उपभोक्ता ढूढ़ेगी।

मध्य प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियां पूर्व क्षेत्र, मध्य क्षेत्र व पश्चिम क्षेत्र में मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम लिमिटेड (एमपीएसईडीसी) ने घरों में एक से अधिक मीटर लगाने वालों के लिए केवाईसी के माध्यम से अटल योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं की वास्तविक स्थिति की जांच शुरू कर दी है। ताकि एक घर में दो मीटर लगाकर सब्सिडी लेने वालों के मीटर कनेक्शन काटा जा सके।

सब्सिडी पाने घर में लगाए गए है अनेक मीटर

सरकार उन उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान करती है जिनकी मासिक खपत 150 यूनिट तक है। अधिकारियों के अनुसार, कुछ परिवार अपनी व्यक्तिगत खपत को 150 यूनिट से कम रखने के लिए कई मीटर लगाकर इसका फायदा उठाते हैं। जानकारी के अनुसार डिस्कॉम ने संबंधित क्षेत्रों की टीमों के सतर्कता मोबाइल ऐप पर पहचाने गए आवासीय कनेक्शनों का विवरण भेजा गया है। एक से अधिक मीटर वाले सभी पहचाने गए घरेलू परिसरों का निरीक्षण किया जा रहा है।

ई केवाईसी के बिना नहीं मिलेगी सब्सिडी

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मुरैना के महाप्रबंधक वीएस दांगी का कहना है कि सभी उपभोक्ता बिजली कंपनी द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ अगर लेना चाह रहें हैं तो ई केवाईसी जरूर कराएं, इसके बिना उन्हें सब्सिडी नहीं मिल सकेगी।

Updated on:
18 Sept 2024 05:48 pm
Published on:
18 Sept 2024 04:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर