भोपाल

किसानों को मिलेगा मुआवजा, बारिश-ओलावृष्टि से बर्बाद हुई थी फसल

MP News : बारिश और ओलावृष्टि का सरकार सर्वे कराएगी। नुकसान पर मुआवजे के रूप में भरपाई करेगी। सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया।

less than 1 minute read
Mar 25, 2025
Heavy rain and hailstorm wreaked havoc in MP

MP News : बारिश और ओलावृष्टि का सरकार सर्वे कराएगी। नुकसान पर मुआवजे के रूप में भरपाई करेगी। सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया। नगरीय निकायों में संचालित समूह नल-जल योजनाओं के करोड़ों के बिजली बिजली बिलों से छुटकारा पाने के लिए सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा आधारित बिजली संयंत्रों की स्थापना की जाएगी।

बैठक में बारिश और ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित होने की बात सामने आई, जिसका सर्वे कराकर आरबीसी के प्रावधानों के तहत भरपाई पर सहमति दी गई। जल निगम की 147 समूह पेयजल योजनाओं पर बात हुई। 41 कार्यरत हैं, 106 पर काम चल रहा है। इनके करोड़ों के बिजली बिल पर चर्चा के बाद इन स्थानों पर सौर व पवन ऊर्जा संयंत्र की स्थापना को सहमति दी।

19 एकड़ से विकसित होगा राजगढ़ पैलेस

छतरपुर जिले में खजुराहो से 20 किमी दूर राजनगर में राजगढ़ पैलेस है। खजुराहो में पर्यटकों की वृद्धि के चलते राजगढ़ पैलेस को विकसित किया जा रहा है। योगा, वेलनेस सेंटर तथा जिम के लिए कलेक्टर दर पर 19.214 एकड़ जमीन देने की मंजूरी दी।

24 यूनिट का भूमिपूजन और लोकार्पण आज

मुख्यमंत्री मंगलवार को उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी, ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र और मेडिकल डिवाइसेस पार्क में 24 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन व लोकार्पण करेंगे। इनमें 582.98 करोड़ का निवेश होगा।

Updated on:
25 Mar 2025 09:29 am
Published on:
25 Mar 2025 09:27 am
Also Read
View All

अगली खबर