MP Weather News : 18 जनवरी से एक्टिव होने वाले नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके चलते प्रदेश में बर्फीली हवाओं का रफ्तार तेज हो जाएगा, जिससे ठिठुरन बढ़ जाएगी।
MP Weather News : 18 जनवरी से एक्टिव होने वाले नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके चलते प्रदेश में बर्फीली हवा की रफ्तार तेज हो जाएगी, जिससे ठिठुरन बढ़ जाएगी। एमपी के अलावा इसका असर देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों और हिमालय की तरफ भी दिखेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक ग्वालियर-चंबल में कोहरा रहेगा जबकि राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में बादल छाए रहेंगे।
मौसम विभाग(MP Weather News) के मुताबिक, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरूवार को श्योपुर, मुरैना में बारिश हुई जबकि भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए रहे। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अब बारिश के दौर थमने और कोहरे-ठंड का असर बढ़ने की संभावना है।
गुरूवार को छतरपुर का नौगांव सबसे ठंडा रहा। यहां का तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इंदौर समेत कई जिलों में दिन के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं भिंड, मुरैना, श्योपुर, आगर-मालवा, धार, नीमच, मंदसौर और ग्वालियर में बारिश हुई।
मौसम विभाग(MP Weather News) के मुताबिक, 18 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। 19 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग का कहना है कि, प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिला है। वातावरण से नमी कम होते ही तापमान में गिरावट आने लगेगी। इसके चलते एमपी में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। इस दौरान शीतलहर के साथ कोल्ड से की भी स्थिति बनेगी। फिलहाल 22 से 25 जनवरी तक प्रदेश में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है।