भोपाल

सौरभ शर्मा मामले पर पूर्व मंत्री ने भाजपा को घेरा, बोले- पकड़े जाएं शेर-बब्बर शेर और टाइगर

Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा केस में मध्य प्रदेश में शुरू हुई सियासी गरमी जारी है, पहले से ही विपक्ष के निशाने पर भाजपा को अब पूर्व मंत्री ने घेरा है, उनका कहना है कि सौरभ को सुरक्षा दी जाए, जल्द से जल्द पूछताछ की जाए...

2 min read
Dec 31, 2024

Saurabh Sharma Case: मध्य प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े धनकुबेर सौरभ शर्मा के केस में शुरू हुई सियासी हलचल जारी है। अपनी घोषणाओं को लेकर पहले से ही विपक्ष के निशाने पर मोहन सरकार को पूर्व मंत्री ने जमकर घेर लिया है। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर ईडी को निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और उन्होंने सौरभ शर्मा को सुरक्षा देने की मांग की है। कांग्रेस ने मांग की है कि सौरभ शर्मा को सुरक्षा दी जाए और उससे जल्द पूछताछ की जाए। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सौरभ शर्मा की मां ने भी पुलिस को अंदेशा जताया था की बेटे की जान को खतरा है।

जानें क्या बोले- पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

सौरभ शर्मा मामले पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि नये साल 2025 में सरकार 3 हजार रुपए नहीं दे पाए, तो कम से कम 2500 रुपए लाड़ली बहनों को देना शुरू कर दे। घोषणावीर भाजपाइयों ने चुनाव के पहले 3 हजार रुपए देने की घोषणा की थी। पीसी शर्मा ने आगे कहा कि जनता के पास न तो चेन बची है ना चैन।

सौरभ शर्मा को मिले सुरक्षा

सौरभ शर्मा मामले पर उन्होंने कहा कि 'ईडी को निष्पक्ष जांच करना चाहिए। जांच एजेंसियां सौरभ शर्मा के ऊपर अधिकारियों, मंत्रियों तक पहुंचे। शेर-बब्बर शेर, टाइगर सबको पकड़ा जाए। दिल्ली-झारखंड में आपने मुख्यमंत्रियों को पकड़ा, यहां भी मौका है।'

जीतू पटवारी ने जताई आशंका सौरभ की हो सकती है हत्या

वहीं सोमवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में आशंका जताई थी कि सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है। क्योंकि उसके पकड़े जाने से कई बड़े चेहरों के नाम का खुलासा हो जाएगा। सरकार को उसे गिरफ्तारी देकर सुरक्षा देनी चाहिए साथ ही इस मामले का सच उजागर करना चाहिए।

Published on:
31 Dec 2024 02:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर