भोपाल

ऑरेंज के बाद अब ब्लू लाइन की तैयारी, 1121 करोड़ से तैयार होगा नया मेट्रो रूट, विकास को मिलेगी 3 गुना रफ्तार

Good News: मेट्रो ट्रेन की ऑरेंज लाइन के बाद अब ब्लू लाइन पर भी काम शुरू होगा, भदभदा से रत्नागिरी तक करीब 13 किमी लंबी ब्लू लाइन के लिए मेट्रो रेल कारेपोरेशन ने तकनीकी बिड खोल दी है,

2 min read
Oct 24, 2024

Good News: मेट्रो ट्रेन की ऑरेंज लाइन के बाद अब ब्लू लाइन पर भी काम शुरू होगा। भदभदा से रत्नागिरी तक करीब 13 किमी लंबी ब्लू लाइन के लिए मेट्रो रेल कारेपोरेशन ने तकनीकी बिड खोल दी है। इसमें चार कंपनियों को तय किया गया है। 1121 करोड़ रुपए में इस लाइन को बनाया जाएगा।

29 अक्टूबर 2024 को फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। तब निर्माण एजेंसी तय हो जाएगी। मेट्रो कारपोरेशन ने इसे बीएस-05 पैकेज में रखा है। ब्लू मेट्रो निर्माण के लिए तीन साल की समय सीमा तय है। इसके लिए यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक से लोन लेकर निर्माण होगा। बैंक से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद ही निर्माण एजेंसी को वर्कऑर्डर जारी किया जाएगा।

2027 तक बनेगा 30 किमी का नेटवर्क

-मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट (Metro Train Project) के तहत राजधानी भोपाल में 2027 तक पहले चरण की दो लाइनों का काम पूरा करना है।

- पहले चरण में करोद से एम्स तक करीब 16 किमी लंबी लाइन बनाई जा रही है।

- इसमें 6.22 किमी लंबी लाइन पर काम लगभग पूरा हो गया है।

- जनवरी 2025 में प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कमर्शियल रन यानी यात्रियों के साथ ट्रेन का संचालन शुरू करने का दावा है।

- नौ किमी लाइन जिंसी से पुल बोगदा से करोंद तक बनाना है।

- 3.34 किमी लंबा अंडरग्राउंड लाइन और दो अंडरग्राउंड बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है।

- 2027 में 1.75 लाख यात्रियों के अनुमान के साथ दोनों लाइन पर मेट्रो चलाने का दावा है।

अगले मंगलवार तक शिफ्ट होंगी दुकानें

ट्रेन प्रोजेक्ट की पहली लाइन के दूसरे भाग में बाधक बन रही आजाद नगर की 18 दुकानें अगले मंगलवार 28 अक्टूबर तक हटा दी जाएंगी। बुधवार 23 अक्टूबर को एसडीएम सिटी आशुतोष शर्मा, मेट्रो कारपोरेशन के हरिओम शर्मा व अन्य ने यहां निरीक्षण कर ये तय किया।

यहां पंद्रह दिन पहले तक 20 बाधक दुकानें बची थीं। इसमें से दो खाली होने पर उन्हें तोड़कर जगह साफ कर दी गई। अब 18 ने समय मांगा है। मेट्रो की टीम ने छह अक्टूबर को पुल बोगदा क्षेत्र में तीन मकान हटाए थे। पुल बोगदा पर मेट्रो का इंटरचेंज सेंटर बनना है। ये जंक्शन रहेगा। इसके लिए 108 आरा मशीन व फर्नीचर बाजार है। इनके लिए प्रशासन रातीबड़ में जगह देखी है।


Published on:
24 Oct 2024 01:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर