भोपाल

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द भोपाल से शुरु हो रही गोवा और लखनऊ की सीधी फ्लाइट्स

Raja Bhoj Airport Bhopal : राजा भोज एयरपोर्ट से जल्द ही भोपाल से गोवा और भोपाल से लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट्स दौबारा शुरु होने वाली है।

less than 1 minute read
भोपाल से गोवा और लखनऊ जल्द शुरु हो रही है सीधी फ्लाइट्स (Photo Source- Patrika)

Raja Bhoj Airport Bhopal :मध्य प्रदेश के हवाई यात्रा करने वालों को अच्छी खबर सामने आई है। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से जल्द ही नई उड़ानों की शुरुआत होने जा रही है। इस व्यवस्था के तहत भोपाल से गोवा और भोपाल से लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट्स जल्द ही दौबारा से शुरु होने वाली है।

दरअसल, अक्टूबर से विंटर सीजन की शुरुआत हो रही है। इसी के तहत नई डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स की शुरुआत होंगी। इसके अलावा कोलकाता और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की योजना है। ये फ्लाइट दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और रायपुर के रूट के साथ यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें

रेलवे ने रिजर्वेशन फेसिलिटी में किया बड़ा बदलाव, अब सिर्फ इतने लोगों को मिलेगा वेटिंग टिकट

यात्रियों को ज्यादा विकल्प देंगी

एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, इंडिगो गोवा और लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट्स फिर शुरू करने वाली है। कोलकाता और जेवर (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के लिए भी फ्लाइट्स शुरू करने की योजना है। ये फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और रायपुर के मौजूदा रूट्स के साथ यात्रियों को ज्यादा विकल्प देंगी।

Updated on:
17 Jul 2025 10:21 am
Published on:
17 Jul 2025 10:20 am
Also Read
View All

अगली खबर