
MP News Poisonous Water in bhopal: BMC के अलर्ट के बाद दहशत में लोग। (photo:patrika)
Bhopal Water Contamination Water Alert: मध्य प्रदेश में दूषित पानी से इंदौर आहत है, अपनों को खोने का गम और पानी पीने का डर अब उनकी डेली रूटीन का हिस्सा बन चुका है। वहीं अब भोपाल में भी कई इलाकों में जहरीले पानी की पुष्टि की गई है। यहां पानी में इंदौर की तरह ही जानलेवा बैक्टीरिया पाए गए हैं। Bhopal Municipal Commission (BMC) ने इन इलाके के लोगों को पानी न पीने की सख्त हिदायत दी है।
BMC ने उन्हें चेताया है कि वे पीने और खाना बनाने में इस पानी का बिल्कुल न करें। इस सख्त हिदायत के बाद अब यहां लोग दहशत में आ गए हैं।
दरअसल, इंदौर के भागीरथपुरा की मुख्य पेयजल लाइन में लिकेज था, जिसमें सीवेज के मल-मूत्र का पानी पेयजल लाइन में मिल रहा था। इसके बाद BMC ने भी एहतियातन भोपाल शहर भर के संभावित इलाकों से 250 से अधिक पानी के सैंपल लिए थे। सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे।
नगर निगम की ताजा वॉटर सैंपलिंग रिपोर्ट में राजधानी के तीन स्थानों पर स्थिति चिंताजनक पाई गई है। शहर के तीन प्रमुख इलाकों के पानी में ई-कोलाई बैक्टीरिया की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट सार्वजनिक होते ही प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है।
यहां के अलग-अलग जल सोर्स के दो सैंपलों की रिपोर्ट चिंताजनक पाई गई है। दोनों में ई-कोलाई बैक्टीरिया (E. coli bacteria) की पुष्टि की गई है।
इस इलाके में एक कुएं से दूषित पानी मिलने की पुष्टि की गई है। जांच रिपोर्ट में इस क्षेत्र के पेयजल में गंभीर संक्रमण (E. coli bacteria) मिला है। जो जानलेवा हो सकता है।
यहां एक नलकूप का पानी जांच में दूषित पाया गया। स्थानीय रहवासियों को पीने और खाने में इस पानी का इस्तेमाल न करने के लिए चेताया गया है।
गंभीर जांच रिपोर्ट आने के बाद भोपाल नगर निगम के अधिकारियों ने इन तीनों ही इलाकों में रहवासियों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। लोगों को स्पष्ट रूप से समझाया और जागरूक किया गया है कि वे फिलहाल ग्राउंड वॉटर का उपयोग पीने या खाना बनाने के लिए बिल्कुल न करें।
हेल्थ एक्सपर्ट्स डॉ. विनोद कोठारी का कहना है कि ये बैक्टीरिया (E. coli bacteria) सीधे तौर पर पाचन तंत्र और किडनी पर हमला करता है। इससे किडनी फेलियर, हैजा, दस्त, पेट में तेज दर्द, उल्टी और डिहाइड्रेशन जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता है। इंदौर में हाल ही में 20 लोगों की मौतों की वजह यही बैक्टीरिया रहा है।
अब नगर निगम इन क्षेत्रों में वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति करने और दूषित जल सोर्स के शुद्धिकरण की प्लानिंग कर रहा है। प्रभावित इलाकों के रहवासी इस खुलासे के बाद गहरे खौफ में हैं, क्योंकि इन क्षेत्रों में बड़ी आबादी पूरी तरह से भूजल पर ही निर्भर है।
Published on:
08 Jan 2026 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
