Good News For MP Farmers: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश, किसानों को मंडियों में प्रवेश के लिए 1 जनवरी से मिले नई सुविधा का लाभ, यहां जानें एमपी के किसान कैसे ले सकेंगे लाभ...
Good News for MP Farmers: डिजिटल युग में किसानों को कतार में खड़ा न होने दें बल्कि ऐसी मंडियों में उन्हें ई-पास के से प्रवेश देने की व्यवस्था लागू करें। सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को यह निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा, पूर्व में 42 मंडियों में ई-पास से किसानों को सुविधा दी है कि वह मोबाइल ऐप से स्वयं पर्ची बना सकें। 41 मंडियों में यह व्यवस्था 1 जनवरी से लागू होगी। सीएम ने कहा, सभी मंडियों में यह व्यवस्था लागू करें। 1 अप्रेल से 259 मंडियां, ई-मंडी के रूप में करेंगी। सीएम ने दलहन, तिलहन व उद्यानिकी फसलों पर भी चर्चा की।
ई-मंडी से किसान मंडियों में स्वयं अपनी पर्ची बना सकते हैं। यह सुविधा मंडी ऐप पर होगी। मंडी में प्रवेश, नीलामी, तौल और भुगतान कंप्यूटराइज्ड है। इसी ऐप के जरिए नीलामी की कार्रवाई प्राप्त की जा सकेगी।
कमिश्नर-कलेक्टर समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही धान के उठाव में देरी पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अफसरों को जमकर फटकारा। कहा कि नोडल एजेंसी नागरिक आपूर्ति निगम के भरोसे न रहें। कमिश्नर-कलेक्टरों से निगरानी कराएं, ताकि उठाव में देरी न हो।
असल में प्रदेश के कुछ संभागों में खरीदी के बाद जमा होने वाली धान के उठाव में देरी हो रही है। इस बीच मौसम खराब है, केंद्रों के बाहर पड़ी धान कुछ केंद्रों पर भींग भी गई है।