7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Tourism: टूरिस्ट की पहली पसंद बने MP के टाइगर रिजर्व, अब भोपाल से होगा खास अट्रेक्शन, ये है वजह

mp tourism: मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व दुनिया भर के टूरिस्ट को बेहद अट्रैक्ट कर रहे हैं। अब वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट का कहना है कि राजधानी भोपाल का ये नया नवेला टाइगर रिजर्व होगा टूरिस्ट का खास आकर्षण...

2 min read
Google source verification
mp tourism

MP Tourism: अब राजधानी में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इसकी वजह नया नवेला रातापानी टाइगर रिजर्व है। विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद ही टाइगर रिजर्व है। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में साल 2023 में 1 लाख 82 हजार विदेशी पर्यटक आए। जिनमें से सबसे ज्यादा 37 फीसदी पन्ना, 12 फीसदी बांधवगढ़, 8 फीसदी कान्हा और 4.5 फीसदी पेंच पहुंचे।

खूबियों से भरा भोपाल, लेकिन फिर भी पीछे

मध्य प्रदेश में साल 2023 में विदेशी और भारतीय मिला कर कुल 11 करोड़ 21 लाख पर्यटक आए। इसमें से भोपाल की झोली में महज 1.7 फीसदी ही पर्यटक आ सके। यह स्थिति तब है जब भोपाल के पास मध्य भारत का अकेला पंचकर्म एंड वेलनेस सुपर स्पेशिएलिटी सेंटर है। इसके साथ हेरिटेज, रिलिजियस, वाटर और फिल्म टूरिज्म की खूबी भी है।

मध्य प्रदेश के अन्य टाइगर रिजर्व से लें सीख

-रुकने की सुविधा- बांधवगढ़ में रेस्ट हाउस, फैमिली सुइट्स और लॉज उपलब्ध हैं। कई निजी रिसॉट्र्स और होटल्स भी हैं।

-जंगल सफारी- रातापानी से कई गुना अधिक संख्या में जीप सफारी और कैंटर सफारी की सुविधा है।

- इसके अलावा भोजन व पेय सुविधाएं, अनुभवी गाइड व सुरक्षा और चिकित्सा सुविधा तक मौजूद हैं।

राजधानी भोपाल में भी बढ़ेगी टूरिस्ट की संख्या

एक्सपर्ट्स का कहना है कि रातापानी अभयारण्य के टाइगर रिजर्व घोषित होने के बाद राजधानी भोपाल भी टूरिस्ट को अट्रैक्ट करेगा। टूरिस्ट की संख्या बढ़ने से राजधानीवासियों के साथ ही पूरे मध्य प्रदेश को भी इसका लाभ होगा। सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय स्तर लाभ के साथ ही औद्योगिक विकास को बल मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

टूरिज्म बढ़ा तो करने होंगे ये तीन काम

1.- बढ़ानी होंगी ट्रांसपोर्ट

2.- एकोमोडेशन

3. स्वास्थ्य सुविधाएं

ये भी पढ़ें: 48 घंटे बाद कड़ाके की सर्दी झेलने रहें तैयार, ठिठुरन से होगा नए साल का आगाज

ये भी पढ़ें: 2025 में लगेंगे 4 ग्रहण, भारत में दिखेगा सिर्फ एक, नोट कर लें तारीख