Wheat MSP : मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात, अब सरकार इतनें MSP की दर से खरीदेगी गेहूं, जानें पूरी खबर...
Wheat MSP : भारत सरकार ने देशभर के करोड़ो किसानों को बड़ी सौगात दी है। इसका फायदा मध्यप्रदेश के 80 लाख से ज्यादा किसानों को भी मिलने वाला है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 2025-26 के विपणन सत्र के लिए गेहूं के एमएसपी यानी की न्यूनतम समर्थन मूल्य(Wheat MSP) में वृद्धि की घोषणा की है। इसके तहत सरकार किसानों से 150 रुपए अधिक में गेहूं खरीद सकेंगी।
बता दें कि सरकार किसानों से 2275 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदती है। लेकिन आगामी समय में एमएसपी(MSP) बढ़ जाने से सरकार 2,425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेहूं की फसल खरीदेगी। पहले के मुकाबले 150 रूपए का अधिक फायदा किसानों को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनावों के तहत किसानों को खुश करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
नए सत्र के दौरान गेहूं की खरीदी(Wheat MSP) के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है। भण्डारण और परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही प्रदेश में कई जगहों पर गेहूं उपार्जन केंद्रों की स्थापना की जाएगी। इसके आलावा गेहूं की गुणवत्ता की जांच के लिए सर्वेयर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।