MP News: यदि एक से अधिक राह-वीर एक पीड़ित की जान बचाते हैं तो राशि समान रूप में बंटेगी।
MP News: सड़क पर चलते समय अगर आपके सामने कोई दुर्घटना होती है…औक आप किसी की जान बचाते है तो अब सरकार आपको इनाम देगी। बता दें कि सड़क हादसों में घायलों की जान बचाने वालों को अब केंद्र सरकार द्वारा ‘राह- वीर’ योजना के तहत सम्मानित किया जाएगा। राज्य सरकार ने नियम स्पष्ट कर योजना लागू की है।
बताया गया है कि एक व्यक्ति साल में अधिकतम पांच बार राह-वीर बन सकता है। बता दें कि गोल्डन ऑवर (पहले एक घंटे) में जान बचाने वाले राह-वीर को 25 हजार का इनाम और प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
यदि कोई व्यक्ति घायल को सीधे अस्पताल या पुलिस के जरिए चिकित्सा सुविधा तक पहुंचाता है तो पुलिस या अस्पताल द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर समिति जांच कर नाम की अनुशंसा करेगी। परिवहन विभाग राशि बैंक खाते में भेजेगा। यदि एक से अधिक राह-वीर एक पीड़ित की जान बचाते हैं तो राशि समान रूप में बंटेगी। 10 सर्वश्रेष्ट राह-वीरों को हर साल राष्ट्रीय स्तर पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे।