भोपाल

एमपी में आबकारी नीति में बड़ा बदलाव, सस्ती होगी शराब, नई वेरायटी लांच करेगी सरकार

new liquor in mp मध्यप्रदेश में एक ओर जहां धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू की जा रही है वहीं दूसरी ओर इसे सस्ता भी किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Jan 27, 2025
new liquor

मध्यप्रदेश में एक ओर जहां धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू की जा रही है वहीं दूसरी ओर इसे सस्ता भी किया जा रहा है। प्रदेश की आबकारी नीति में बड़ा बदलाव हो रहा है। राज्य सरकार अपना राजस्व बढ़ाने के लिए यह कवायद कर रही है। सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराब बिक्री बंद करने का ऐलान किया है। इससे राज्य सरकार को करोड़ों रुपए का घाटा होगा जिसकी पूर्ति के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

राज्य सरकार अब शराब की नई वेरायटी लांच करने की तैयारी में लगी है। हल्के सुरूर वाली यह शराब आम ब्रांडों और वेरायटी की तुलना में कुछ सस्ती भी होगी। यह कच्ची शराब जैसी वेरायटी होगी। जिसे प्रदेश के 38 जिलों में बेचा जाएगा।

नई वैरायटी की शराब को बिना पानी मिलाए पिया जा सकेगा यानि यह रेडी टू ड्रिंक होगी। कुछ कुछ बियर जैसी इस वेरायटी से कच्ची शराब के नुकसान से बचा जा सकेगा। राज्य में नए बार भी खोले जाएंगे जहां बियर के साथ रेडी टू ड्रिंक शराब भी उपलब्ध होंगी।

अधिकारियों के अनुसार नए बार में लाइसेंस फीस कम रखी जाएगी। इससे जहां कारोबारियों को राहत मिलेगी वहीं उपभोक्ताओं को सस्ती रेडी टू ड्रिंक शराब मिलेगी। सरकार का मानना है कि इससे नशा कम होगा।

Published on:
27 Jan 2025 09:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर