Guest Teacher Vacancy: मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने वाले के लिए सुनहरा अवसर है। अतिथि शिक्षकों के 79000 पदों पर भर्ती निकली है।
Guest Teacher Vacancy: अगर आप भी शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने का सोच रहे हैं। तो आपके लिए मध्यप्रदेश सरकार एक सुनहरा अवसर लाई है। एमपी में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिसका आवेदन करने के लिए मात्र 3 दिन का समय शेष रह गया है। बता दें कि, 79000 पदों आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। 4 अगस्त को इसकी अंतिम तिथि है।
सरकार ने यह कदम स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए सरकार ने अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी है। अतिथि शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को 4 अगस्त तक के लिए समय दिया गया है। शिक्षकों की भर्ती स्क्रूटनी के बाद 6 और 7 अगस्त को अतिथि शिक्षक पोर्टल के माध्यम से ज्वाइनिंग करेंगे।
अतिथि शिक्षक में आवेदन करने वाला अभ्यर्थी मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। वहीं एमपी जीएफएमएस पोर्टल के अनुसार, जनरल कैटेगिरी के लिए 20-45 साल तक की आयु के लिए छूट उपलब्ध है। वहीं ओबीसी के लिए तीन साल, एससी-एसटी के लिए 5 साल तक की उम्र में छूट दी गई है। इसके अलावा अभ्यर्थी योग्य शिक्षक होना चाहिए। उसके लिए जरुरी पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बैंक स्टेमेंट, निवास प्रमाण पत्र, स्नातक प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट जरुरी है।
इस भर्ती के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश देते हुए कहा कि पिछले साल सेवाएं दे चुके कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।