भोपाल

हज पर जाने वाले इस तारीख से पहले करें आवेदन, पिछली बार जिनका नाम नहीं आया उन्हें पहले मौका

Haj Pilgrimage Application : हज यात्रा पर इस बार बी-केटेगरी को प्राथमिकता मिलेगी। पिछले साल जो हज पर नहीं जा पाया था।। इस बार पहले उन्हें मौका मिलेगा। हज के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई निर्धारित है।

less than 1 minute read
हज पर जाने वाले करें आवेदन (Photo Source-Patrika)

Haj Pilgrimage Application :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर से हज यात्रा पर जाने के लिए जिन लोगों का नाम पिछले साल सूची में नहीं आ सका था, उन्हें इस बार पहले मौका दिए जाने की संभावना है। हज पर जाने के लि पहली बार आवेदन करने वाले सामान्य उमीदवारों के मुकाबले पिछली साल आवेदन कैंसिल होने वाले उम्मीदवारों को इस साल पहले प्राथमिकता दी जाएगी। पिछली बार न जा पाने के बाद दूसरी बार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बी-केटेगरी में रखा जाएगा। ये भी बता दें कि, हज पर जाने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई है।

हज कमेटी के अधिकारियों के अनुसार, ये व्यवस्था खासतौर पर उन हज यात्रियों के लिए राहत भरी साबित होगी, जिनका चयन तो हो गया था। लेकिन स्वास्थ्य कारणों या अन्य मजबूरियों के चलते वो पिछली बार मुकद्दस सफर पर नहीं जा सके थे।

ये भी पढ़ें

भारी बारिश के बीच तवा डेम के 9 गेट खुले, ऑरेंज अलर्ट भी जारी, इन क्षेत्रों में जाने से बचें

इन्हें प्राथमिकता मिलेगी

'बी कैटेगरी' के तहत आवेदन करने वाले इन यात्रियों को दोबारा लॉटरी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा या उन्हें विशेष वरीयता दी जा सकती है। इसका अंतिम फैसला सेंट्रल हज कमेटी करेगा।

बी- केटेगरी में गिने जाएंगे ये उम्मीदवार

आको बता दें कि, बीते साल 12 हजार उम्मीदवारों ने हज पर जाने के लिए आवेदन जमा किए थे। इनमें से साढ़े आठ हजार को हजयात्रा पर जाने का मौका मिल सका था। जबकि, साढ़े तीन हजार उम्मीदवार हज पर नहीं जा सके थे। अब उन्हीं उम्मीदवारों को बी-केटेगरी में गिना जा सकता है।

Published on:
29 Jul 2025 02:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर