भोपाल

असलम पठान को हर्षा रिछारिया का जवाब- ‘हिंदू शेरों को छोड़कर हमें…’

Harsha Richhariya: कुंभ मेले में बतौर साध्वी फेमस हुई हर्षा रिछारिया ने मुस्लिम युवक असलम पठान को शादी का प्रस्ताव देने पर दिया जवाब...।

2 min read
May 04, 2025

Harsha Richhariya: सोशल मीडियो इनफ्लुएंसर और कुंभ के दौरान बतौर साध्वी फेमस होने वाली हर्षा रिछारिया ने मुस्लिम युवक के द्वारा शादी का प्रस्ताव दिए जाने पर करारा जवाब दिया है। हर्षा रिछारिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुस्लिम युवक के शादी के प्रस्ताव का जवाब दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि असलम पठान नाम के युवक ने मेल कर हर्षा रिछारिया से शादी करने की बात कही थी।

हर्षा रिछारिया का जवाब…

असलम पठान के द्वारा मेल पर हर्षा रिछारिया को शादी का प्रस्ताव दिए जाने के बाद हर्षा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपना जबाव दिया है। इस पोस्ट में हर्षा ने जो लिखा है वो अक्षरश: इस प्रकार है- तो यह मेल मैंने आज सुबह देखा, सबसे पहले तो इस बन्दे की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए कि उसने ये भेजा भी तो किसको भेजा। दूसरी बात, तुमको क्या लगता है की हिंदू शेरो को छोड़कर हमें सुअर पसंद आएंगे। तीसरी बात, अगर मैं आज हिंदू हूं इसका मतलब मेरे दादा/ परदादा ने धर्म परिवर्तन की लड़ाई लड़ी होगी और धर्म परिवर्तन के खिलाफ अब मैं खड़ी हूं। चौथी बात, तुम ना अपनी मां के सगे हो और न ही अपनी बहन बेटियों के तो फिर तुम किसी और के सगे क्या होगे।


असलम पठान ने दिया था शादी का प्रस्ताव

बता दें कि असलम पठान नाम के युवक ने हर्षा रिछारिया को मेल कर शादी करने का प्रस्ताव दिया था। असलम ने अपने मेल में लिखा था- हाय हर्षा हाओ आर यू..मुझे आपसे शादी करनी है आप बताओ क्या करना होगा। मैं आपसे ही शादी करूंगा आप बताओ..आप जब भी भोपाल आ जाओ कल कहो तो कह ही शादी कर लूंगा..मुझे शर्त बताओ आपकी क्या शर्त है…।

Published on:
04 May 2025 06:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर