भोपाल

एमपी में 7 दिन टूटकर बरसेंगे बादल, मानसून के साथ एक्टिव हुए 6 सिस्टम

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, एक साथ 6 सिस्टम एक्टिव हैं, मौसम विभाग ने 21 जून से कई जिलों में भारी बारिश तो कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है...

2 min read
Jun 20, 2025
MP Weather Alert: पूरे एमपी पर छाया मानसून, लगातार 7 दिन झमाझम बरसेंगे बादल (फोटो सोर्स: patrika.com)

MP Weather Alert: इस बार मानसून की रफ्तार काफी तेज रही। अमूमन प्रवेश के साथ ही प्रदेश को पूरा कवर करने में मानसून को 10 से 15 दिन लगते हैं। पर इस बार चार दिन में ही मानसून ने पूरा प्रदेश कवर कर लिया। भिंड और आसपास के कुछ हिस्से को छोड़ पूरे प्रदेश में मानसून छा गया है। बादलों के साथ ही सूरज के तेवर फीके पड़ गए। तपते सूबे को गर्मी से राहत मिली। बारिश और बौछारों से अधिकतम तापमान में गिरावट हुई। 8 जगह अधिकतम पारा 30 डिग्री से कम रहे। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, गुना, रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, धार, नर्मदापुरम, मंडला, सीधी, डिंडोरी और हरदा में बारिश-बौछार हुई।

800 फीट ऊंचाई से बरसे बादल

राजधानी में बादलों की न्यूनतम ऊंचाई 800 फीट तक रही। हवा, बादल, बौछारों के कारण शहर के तापमान में तेजी से गिरावट हुई। दिन में बादलों के साथ-साथ रिमझिम फुहारें पड़ीं। ऐसे में पारा तीन डिग्री लुढ़ककर 30 डिग्री पर पहुंच गया। 105 दिनों बाद शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री पर पहुंचा है, इसके पहले 6 मार्च को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया था। 25.6 डिग्री तापमान के साथ दिन में इंदौर सबसे ठंडा रहा। जबकि रातें भी सुकून देने वाली रही। रात में पारा 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

सिस्टम सक्रिय, अब झमाझम

मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया, अभी 6 सिस्टम सक्रिय हैं। इससे नमी बनी हुई है। अभी झारखंड के पास लो प्रेशर एरिया बना है। दिशा उत्तर पूर्व की ओर है। राजस्थान में भी हवा का चक्रवात बना है। एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश के आसार हैं। अब मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में सप्ताहभर तक 20-21-22-23-24-25-26 को लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 21 जून से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। जिसके चलते कहीं मूसलाधार बारिश होगी, तो कहीं तेज बारिश का दौर चलेगा।

मालवा में भारी बारिश, नीमच में दो बाइक सवार बहे, शिवपुरी में 2 मरे

मालवा में बारिश से नदी-नाले उफनने लगे। नीमच में उफनती पुलिया पार करते 2 बाइक सवार बह गए, जिन्हें बचाया। ग्वालियर में चलती कार पर पेड़ गिर गया, जिसमें कार सवार बैंक मैनेजर अनीश सक्सेना घायल हो गए। शिवपुरी के देवरी सिनावल में बिजली गिरने से दो की मौत हो गई। दो गंभीर हैं।

कहां कितनी बारिश

रतलाम- 19 एमएम
इंदौर- 12 एमएम
सीधी- 9 एमएम
भोपाल- 5 एमएम

यहां अधिकतम पारा


इंदौर- 25.6
रतलाम- 26.2
पचमढ़ी- 27.2
गुना- 29.3
भोपाल -30

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

रीवा गुना समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आज शुक्रवार 20 जून को रीवा, गुना समेत एमपी के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Updated on:
20 Jun 2025 06:47 pm
Published on:
20 Jun 2025 08:04 am
Also Read
View All

अगली खबर