भोपाल

48 घंटे लगातार बारिश की चेतावनी, हाई अलर्ट पर आधा मध्य प्रदेश

MP Weather Update: मध्य प्रदेश पर मानसून की मेहर इतनी है कि कई जिलों के लिए सीजन की बारिश कहर बन रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 1 और 2 जुलाई 2025 को 20 से अधिक जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

less than 1 minute read
Jul 01, 2025
Heavy Rain Warning in MP: IMD की चेतावनी, एमपी के कई जिलों में भारी पड़ सकते हैं अगले 24 घंटे।

Heavy Rain Warning: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी (Heavy Rain Warning) से अतिभारी बारिश (Very Heavy Rain) के साथ ही कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनने का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, और उज्जैन संभाग के कई शहरों में भारी बारिश की संभावना है। तो कुछ क्षेत्रों में 4 से 8 इंच तक बारिश की संभावना के चलते बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग (IMD Alert) के मुताबिक एक सक्रिय ट्रफ और चक्रवाती परिसंचरण प्रणाली के कारण मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटों तक भारी बारिश जारी रह सकती है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, शिवपुरी, और होशंगाबाद सहित एमपी के 25 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में 115 मिमी तक बारिश दर्ज की जा सकती है। रतलाम और मंदसौर में पहले ही जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं।

आज यहां भारी बारिश का अलर्ट

अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में इन जिलों में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं श्योपुर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, मैहर, सतना, पन्ना, सीधी भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद हाई अलर्ट पर हैं।


Published on:
01 Jul 2025 02:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर