भोपाल

‘आधार कार्ड’ को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, ये आयु प्रमाण पत्र नहीं है !

Aadhaar Card: हाई कोर्ट ने कहा है कि आधार कार्ड का उपयोग पहचान के दस्तावेज़ के रूप में होना चाहिए, न कि आयु सत्यापन के लिए।

less than 1 minute read
Nov 13, 2024
Aadhaar Card

Aadhaar Card:मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश जीएस अहलूवालिया की एकलपीठ ने हाल ही में एक फैसले में स्पष्ट किया कि आधार कार्ड का उपयोग पहचान के दस्तावेज़ के रूप में होना चाहिए, न कि आयु सत्यापन के लिए। इस महत्वपूर्ण आदेश के अंतर्गत, कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे सभी को इस जानकारी से अवगत कराएं।

ये है पूरा मामला

मामला नरसिंहपुर जिले के सिंहपुर पंचायत की निवासी सुनीता बाई साहू की याचिका से जुड़ा है, जिन्होंने पति मोहनलाल साहू की करंट लगने से हुई मृत्यु के बाद आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया था।

लेकिन उनका आवेदन पति की आयु 64 वर्ष से अधिक होने के आधार पर खारिज कर दिया गया था। सुनीता बाई ने आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर दावा किया कि उनके पति की मृत्यु के समय आयु 64 वर्ष से कम थी। राज्य शासन के अनुसार, जनपद पंचायत ने अन्य दस्तावेजों के आधार पर पाया कि मृतक की आयु 64 वर्ष से अधिक थी।


जन्मतिथि का प्रमाण नहीं होगा

वर्ष 2023 में जारी एक परिपत्र में भी स्पष्ट किया गया था कि आधार कार्ड पहचान के लिए उपयोग किया जाना चाहिए, न कि जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और देश के अन्य उच्च न्यायालय भी पूर्व में आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार कर चुके हैं पर इसे जन्मतिथि का प्रमाण-पत्र नहीं माना है।

Published on:
13 Nov 2024 10:40 am
Also Read
View All

अगली खबर