Holiday in August 2024: अगस्त के महीना इस बार वर्किंग लोगों को लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। खासतौर पर उनके लिए जो बैंक में काम करते हैं। क्योंकि इस महीने साप्ताहिक अवकाश के साथ ही स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जनमाष्टमी जैसे कई त्यौहारों पर रहेंगे कई Public holiday. यहां देखें स्कूल-कॉलेज, बैंक और ऑफिसेस में कब-कब रहेगी छुट्टी
Public Holiday: इस बार अगस्त के महीने में स्कूलों, बैंकों और सरकारी और कई गैर सरकारी कार्यालयों में छुट्टी (Public holiday) का रंग जमने वाला है। दरअसल अगस्त (August 2024) के इस महीने में बैंकों में दूसरे सप्ताह और तीसरे सप्ताह में लगातार दो-दो दिन की छुट्टी रहेगी। क्योंकि 10 और 24 अगस्त को दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है और इस दिन बैंकों में अवकाश की परम्परा है। तो वहीं 11 और 25 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। यहां देखें बैंकों के साथ ही स्कूल कॉलेज और सरकारी गैर सरकारी ऑफिसेस में अगस्त महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट, कब है रक्षाबंधन, कब मनाई जाएगी जनमाष्टमी...
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस इस बार गुरुवार को पड़ रहा है। ऐसे में गुरुवार को जहां बैंक बंद रहेंगे। वहीं स्कूलों और कार्यालयों में राष्ट्रीय पर्व का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी को राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए कार्यालयों में, स्कूलों में जाना होगा।
15 अगस्त के बाद इस महीने में तीसरी और चौछी छुट्टी यानी एक साथ दो अवकाश मिलेंगे। 18 अगस्त को रविवार पड़ने से साप्ताहिक अवकाश रहेगा। वहीं 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। रविवार और रक्षाबंधन के कारण महीने के तीसरे सप्ताह में भी एक साथ दो छुट्टियां रहेंगी।
अगस्त के आखिरी सप्ताह में भी बैंक कर्मियों की मौज रहेगी। क्योंकि इस सप्ताह में लगातार तीन दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। 24 अगस्त को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। तो 25 अगस्त को रविवार का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण और फिर 25 अगस्त सोमवार को छोड़कर 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा इसलिए इस दिन बैंकों के साथ ही स्कूल-कॉलेज और कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
4 अगस्त (रविवार)-
10 अगस्त (दूसरा शनिवार)
11 अगस्त (रविवार)
15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)
18 अगस्त (रविवार)
19 अगस्त (रक्षाबंधन)
24 अगस्त (चौथा शनिवार)
25 अगस्त (रविवार)
26 अगस्त (जन्माष्टमी)
4 अगस्त (रविवार)
11 अगस्त (रविवार)
15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)
18 अगस्त (रविवार)
19 अगस्त (रक्षाबंधन)
25 अगस्त (रविवार)
26 अगस्त (जन्माष्टमी)