Holiday: 15-16-17 जून को शनिवार, रविवार और बकरा ईद की छुट्टी रहेगी, जिसके चलते लोगों को लॉन्ग वीकेंडमिल रहा है। ये जानकर आप भी बच्चों और पार्टनर के साथ घूमने की योजना बना सकते हैं।
अगर आप गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे है तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। जून के महीने में कर्मचारियों को लंबा वीकेंड मिलने जा रहा है। इसलिए अगर आप गर्मी और उमस में किसी ठंडी और शांत जगह पर परिवार के साथ कुछ यादगार और मनोरंजक पल बिताने के लिए हिल स्टेशनों की सैर करना चाह रहे हैं तो तुरंत प्लान बना लें।
बता दें कि आने वाले 17 जून, दिन सोमवार को बकरीद की छुट्टी है। इस मौके पर ट्रिप पर जा सकते हैं। खास बात ये है कि बकरीद में दो से तीन दिन की छुट्टी घूमने के लिए मिल रही है। आप 15 जून से लॉन्ग वीकेंड का लुत्फ उठा सकते हैं। 15 और 16 जून को शनिवार व रविवार की छुट्टी है, वहीं अगले दिन बकरीद की छुट्टी मिल जाएगी। ऐसे में तीन दिन के अवकाश पर आप किसी खूबसूरत और कम तापमान वाली जगह पर घूमने जा सकते हैं।
इसके साथ ही 9 जून को, 22 और 23 जून को एवं 29-30 जून को जा सकते हैं। दो दिन में पास के किसी हिल स्टेशन पर आसानी से और कम पैसों में घूम कर आया जा सकता है।