भोपाल

मौसम विभाग ने एमपी में जारी किया अलर्ट, कई जिलों में हुई तेज वर्षा

IMD Alert: मौसम विभाग की ओर से एमपी के लिए बड़ी भविष्यवाणी की गई है। जिसमें 17-18 सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

2 min read
Sep 16, 2024

IMD Alert: मौसम में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुए लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ लाइन फिर से बारिश का दौर ले आई है। मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से बारिश दौर जारी रहा है। सतना, उमरिया, रीवा, सीधी में आधा जोरदार पानी गिरा है। इधर, जबलपुर, मंडला और बालाघाट के मलाजखंड में हल्की बारिश देखने को मिली।


इधर, मौसम विभाग की ओर से 17 और 18 सितंबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी


मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और मैहर जिले अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट


IMD के मुताबिक, सतना, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, पांढूर्णा जिलों में भारी के साथ गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर खंडवा खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, श्योपुरका नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी सबसे ज्यादा बारिश इन जिलों में हुई


मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश मंडला में हुई है। अब तक यहां पर 55.6 इंच बारिश हो चुकी है। सिवनी जिले में 53.4 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में 51 इंच तो राजधानी भोपाल में 50 इंच के करीब बारिश हो चुकी है।

Updated on:
29 Oct 2024 01:46 pm
Published on:
16 Sept 2024 08:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर