MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री से अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। अभी प्रदेश में तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं।
MP Rain Alert : मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद बारिश का दौर शुरु हो गया है। राजधानी भोपाल में अभी बारिश हो रही है। शनिवार को प्रदेश के 25 जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है। जिसकी वजह से आगामी दिनों भारी बारिश होने की संभावना है।
बता दें कि, प्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव हैं। जिस वजह से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। शनिवार को राजधानी भोपाल में एक इंच बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव हैं। इधर, बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। वहीं से ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसी वजह से पूरे प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना हुआ है। इसका ज्यादा असर नार्थ और ईस्ट में देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, ग्वालियर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सिंगरौली, जबलपुर, उमरिया, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट में बारिश की संभावना है. जबकि कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, गुना, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी में हवा आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।