Illegal colonies: ऊर्जा विभाग ने सुगम विद्युत योजना 2024 दो साल के लिए शुरू की है..अवैध कॉलोनियों को मिलेंगे स्थायी बिजली कनेक्शन..।
Illegal colonies: मध्यप्रदेश की आठ हजार अवैध कालोनियों में रहने वाले रहवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। अवैध कॉलोनी के रहवासियों को स्थायी बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें हैं जिनका पालन बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को करना होगा। ऊर्जा विभाग ने दो साल के लिए सुगम विद्युत योजना 2024 शुरू की है जिसके तहत अवैध कॉलोनी वासियों को बिजली के स्थानी कनेक्शन दिए जाएंगे।
सुगम विद्युत योजना 2024 का लाभ लेने वाले आवेदक या आवेदकों के समूह को निर्धारित राशि का 25 प्रतिशत आवेदन के साथ एकमुश्त देना होगा। बाकि 75 प्रतिशत राशि का भुगतान कनेक्शन चालू होने के बाद मासिक बिल के साथ ब्याज सहित देना होगा। यह राशि जमा करने के लिए दो वर्ष का समय तय किया गया है। अगर बात मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की करें तो भोपाल की 700 अवैध कॉलोनियों को इसका लाभ मिलेगा।
सुगम विद्युत योजना 2024 के तहत जो भी अवैध कॉलोनी रहवासी स्थाई बिजली कनेक्शन लेंगे उन्हें असीमित बिजली बिल से छूटकारा मिल सकेगा। बता दें कि अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के पास अस्थायी बिजली कनेक्शन हैं जिसके कारण उन्हें हर महीने पांच हजार रुपये तक बिल जमा करना पड़ता है। और इस योजना का लाभ लेने से उन्हें भारी भरकम बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा।