Indian Railway Bharti Bord Exam Special Train: परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन का बड़ा निर्णय, भोपाल होकर ग्वालियर से इंदौर और इंदौर से ग्वालियर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल अनारक्षित ट्रेन...
Indian Railway Bharti Board Exam Special Train: रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने भोपाल होकर ग्वालियर से इंदौर और इंदौर से ग्वालियर के बीच 01825/01826 परीक्षा विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह ट्रेन 1 मार्च से 18 मार्च 2025 के बीच निर्धारित तिथियों पर चलाई जाएगी। भोपाल मंडल के बीना व संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा। रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 01825 ग्वालियर-इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन (13 ट्रिप्स) एक से 11 और 16-17 मार्च को ग्वालियर स्टेशन से दोपहर 1.00 बजे चलेगी।
प्रस्थान: ग्वालियर से दोपहर 1:00 बजे बीना
आगमन: शाम 5:00 बजे
संत हिरदाराम नगर आगमन: रात 7:30 बजे
इंदौर पहुंचने का समय: रात 2:00 बजे
प्रस्थान: इंदौर से शाम 7:00 बजे
संत हिरदाराम नगर आगमन: रात 12:15 बजे
बीना आगमन: सुबह 3:00 बजे
ग्वालियर पहुंचने का समय: सुबह 10:15 बजे