भोपाल

Indian Railway: महाकाल भक्त खुश…उज्जैन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Bhopal Ujjain Special Train:राजधानी भोपाल से उज्जैन महाकाल दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी सौगात दी है।

less than 1 minute read
Jul 11, 2024
Bhopal Ujjain Special Train

Bhopal Ujjain Special Train: राजधानी भोपाल से उज्जैन महाकाल दर्शन करने जाने वाले भक्तों को भारतीय रेलवे (​Indian Railway) ने बड़ी खुशखबरी दी है। भक्तों को जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन रेलवे 11 जुलाई भोपाल-उज्जैन के बीच स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करेगा।

यह भोपाल से रात में 2 बजकर 10 मिनट पर उज्जैन के लिए रवाना होगी और यात्रियों को भस्म आरती से पहले उज्जैन पहुंचाएगी। रेलवे ने ओवर क्राउडेड ट्रैफिक को क्लीयर करने के लिए प्रतिदिन ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दी। यह ट्रेन 11 जुलाई को उज्जैन से रात 9 बजे और भोपाल स्टेशन से रात 2.10 बजे चलेगी।

यहां होगा ट्रेन का स्‍टापेज

रेलवे द्वारा जारी किये गए टाइम टेबल के अनुसार गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल 12 जुलाई से 1 सितंबर तक भोपाल से प्रतिदिन रात 2.10 बजे चलेगी और रात 2.35 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह उज्जैन पहुंचेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन रात 9 बजे चलेगी और रात 1 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान रेलगाड़ी रास्ते में पड़ने वाले 8 स्टेशन तराना रोड, मक्सी, कालीसिंध,अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी।

आराम से करें भस्म आरती

जिन भक्तों को भस्म आरती में शामिल होना है उनके लिए यह ट्रेन सुविधा जनक साबित होगी। वहीं, रात में दर्शन करने के बाद फिर यात्री उज्जैन से भोपाल वापस आ सकेंगे। यह ट्रेन भोपाल से चलेगी और 8 स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी। इस गाड़ी में 7 सामान्य श्रेणी रहेंगे। वहीं, 2 सेकंड क्लास सहित कुल 09 आईसीएफ कोच लगेंगे।

Published on:
11 Jul 2024 09:44 am
Also Read
View All

अगली खबर